Ballia : मनियर में अध्यक्ष पद के उपचुनाव के लिये शुरू हुआ मतदान, डीएम-एसपी ने किया निरीक्षण



बलिया। मनियर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के उपचुनाव के लिये शुक्रवार को मतदान शुरू हो गया। बता दें कि चुनाव में कुल चार प्रत्याशी मैदान में है। इनमें सपा और भाजपा के उम्मीदवारों के अलावा दो उम्मीदवार निर्दल भाग्य आजमा रहे है। कुल 25 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ। मतदान को सकुलश संपन्न कराने के लिये शुक्रवार को जिलाधिकारी जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार व पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान ड्यूटी में लगे समस्त अधिकारी व कर्मचारियों को डीएम ने आवश्यक निर्देश दिये।

डीएम और एसपी ने मतदान केन्द्रों मनियर इंटर कालेज मनियर तथा कन्या प्राथमिक विद्यालय मनियर व प्राथमिक विद्यालय कस्बा मनियर का निरीक्षण किया तथा ड्यूटी में लगे समस्त अधिकारी व कर्मचारीगण को चेक किया गया तथा चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अनिल कुमार झा, क्षेत्राधिकारी बांसडीह प्रभात कुमार, प्रभारी निरीक्षक सिकन्दरपुर प्रवीण सिंह, थानाध्यक्ष मनियर रत्नेश कुमार दूबे सहित समस्त अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।