Ballia : फेफना की राजनीति में सक्रिय हो रहे कई नेता
रोशन जायसवाल,
बलिया। भले ही विधानसभा चुनाव में काफी समय हो लेकिन चुनाव लड़ने वालों के लिये यह समय कम माना जाएगा। क्षेत्र में राजनीतिक पकड़ बनाने के लिये कई नेता चुनाव लड़ने के लिये अपनी जमीन तैयार कर रहे है। वैसे इस क्षेत्र में पुराने प्रभावशाली नेता अभी भी जनता में अपनी पकड़ बनाये हुए है। वैसे फेफना विधानसभा क्षेत्र राजनीतिक सुर्खियों में हमेशा रहता है। सरकारों में इस विधानसभा क्षेत्र से विधायक मंडिमंडल में भी शामिल होते रहे है।
आगामी 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव लड़ने वाले नेता अपनी तैयारी में अभी से लग गये है। वैसे कुछ प्रभावशाली लोग भी फेफना में अपनी जमीन तैयार कर रहे है। ुफेफना विधानसभा क्षेत्र का भौगोलिक क्षेत्रफल काफी लंबा चौड़ा है। बिहार से सीमा से लेकर सिकंदरपुर विधानसभा के बार्डर तक फेफना विधानसभा क्षेत्र फैला हुआ है। इस विधानसभा क्षेत्र में गडवार, फेफना, नरहीं, चितबड़ागांव, भरौली, कोरंटाडीह, सागरपाली, मिड्ढा, रतसर बाजार, पचखोरा, सिहांचवर आदि क्षेत्र शामिल है। इस दृष्टि से कई लोग इस बार चुनाव की तैयारी में रहेंगे। फेफना विधानसभा क्षेत्र में इस वक्त ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे सहित कई परियोजनाओं पर सरकार का काम चल रहा है। साथ ही सागरपाली थम्हनुपरा, गंगहरा होते हुए नरहीं तक सड़क मार्ग काफी बेहतर हुआ है और इस सडक पर आवागमन भी काफी तेज हुआ है। इसके अलावा कई ऐसी परियोजनाएं है जो सरकार की नजर में है। लेकिन ये क्षेत्र वर्तमान समय में बिजली की समस्याओं से जूझ रहा है।
फेफना विधानसभा क्षेत्र में थाना व नगरपंचायत
फेफना विधानसभा क्षेत्र में में नरहीं, फेफना, गड़वार, चितबड़ागांव, नगर पंचायत चितबड़ागांव, रतसरकला, ब्लाक गड़वार, सोहांव, आंशिक हनुमानगंज आदि शामिल है। अच्छे बाजार के नाम से चितबड़ागांव व रतसर और गड़वार माना जाता है।