Ballia : बंद मकान में चोरों ने लाखों की चोरी कर दिया घटना को अंजाम
बांसडीह (बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के मैरिटार में बंद मकान में मुख्य द्वार का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। मामले में पीड़ित गृहस्वामी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस को दी गयी तहरीर में पीड़ित सुनील राजभर ने बताया कि वह अपने घर में ताला बंद करके बीते तीन माह से गोरखपुर स्थित अपने आवास में रह रहे थे। इसी बीच बीते 24 तारीख को उनके पड़ोसी ने फोन करके सूचना दी कि आपके घर के मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ है, जिसके बाद सूचना पाकर वहां से आने पर घर के मुख्य द्वार का ताला टूटा मिला। अंदर जाकर देखने पर आलमारी का ताला भी टूटा मिला, जिसमें से अंदर रखे सोने का झुमका, अंगूठी, दो जोड़ी पायल व कुछ नगद रुपयों की चोरी कर ली गयी है। साथ ही पूरे घर को खंगाला गया है। मामले में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहें हैं।
विजय गुप्ता