Ballia : हत्या के प्रयास में फरार चल रहा अभियुक्त गिरफ्तार
बांसडीह (बलिया)। पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास सहित अन्य मामले से सम्बन्धित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को बरामद किया गया। वादी विजय शंकर वर्मा उर्फ भोला वर्मा नि0 खरौनी द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि 07 सितम्बर 2024 समय 8ः30 बजे शाम पारिवारिक विवाद को लेकर थाने पर प्रशासन की उपस्थिति में समझौता हुआ था। पुनः जितेन्द्र वर्मा पुत्र उमाशंकर वर्मा, उमाशंकर वर्मा पुत्र स्व0 भगवत, रमाशंकर पुत्र भगवत व प्रदीप सिंह पुत्र गोरख सिंह निवासीगण खरौनी ने अचानक गोलबंद होकर मेरे ऊपर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। उपरोक्त जितेन्द्र ने टांगी से मेरे ऊपर हमला किया तथा अन्य द्वारा लाठी डण्डे से जान से मारने की नियत से बुरी तरह पीटा, जिससे प्रार्थी को गम्भीर चोटे आयी है, जिसके सम्बन्ध में थाना पर मु0अ0सं0 284/24 धारा 109/115(2)/352/3(5) बीएनएस (हत्या का प्रयास) पंजीकृत किया गया था। घटना के दिन ही थाना स्थानीय पुलिस टीम द्वारा 03 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा जा चुका है। उ0नि0 राजेश कुमार अपने हमराहियो के साथ क्षेत्र में मामूर थे कि मुखबिर खास सूचना पर वांछित, फरार अभियुक्त जितेन्द्र वर्मा पुत्र उमाशंकर वर्मा बांसडीह चौराहा के पास से समय 10ः45 पर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय रवाना कर दिया गया।
विजय गुप्ता