Ballia : सहायक अध्यापक की मेहनत सफल, बने असिस्टेंट प्रोफेसर, मिल रही बधाईयां
बेरुआरबारी (बलिया)। हौसले बुलंद हो तो हर मुश्किल काम आसान हो जाती है। इन्ही प्रेरक शब्दों को सच कर दिखाया है। क्षेत्र के मैरीटार कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय पर कार्यरत डॉ. राजेश कुमार वर्मा ने जिसने कड़ी मेहनत के बदौलत बिहार राज्य विश्व़विद्यालय सेवा आयोग पटना के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर गणित विषय के लिए चयनित होने कि खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र के हर्ष व्याप्त हैं तथा बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है।
जानकारी हो कि शिक्षा क्षेत्र बेरुआरबारी के ग्राम पंचायत मैरीटार के कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत सहायक अध्यापक डा. राजेश कुमार वर्मा को असिस्टेंट पद पर चयनित होने कि खबर मिलते ही बुधवार की सुबह से ही उनको बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है। डॉ वर्मा प्रारम्भिक शिक्षा जय प्रकाश पूर्व माध्यमिक विद्यालय धर्मपुरा महथापार, हाईस्कूल एलडी इण्टर कालेज बलिया , स्नातक टी.डी. कालेज बलिया, स्नाकोत्तर सतीश चन्द्र कालेज बलिया और पीएचडी हरिश्चन्द्र पीजी कालेज वाराणसी से करने के बाद ये वर्तमान में कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय मैरीटार में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत है।
जो की मूलतः सिकन्दरपुर क्षेत्र के ग्राम सभा महथापार निवासी स्व. राजमंगल वर्मा के तीन पुत्रों में बड़े पुत्र है। इनके दो छोटे भाई तरुण वर्मा और अजय वर्मा भी सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। इन्होंने कड़ी मेहनत और समर्पण से इस सफलता को हासिल किया है। ये अपनी सफलता का श्रेय अपनी कड़ी मेहनत माता पिता का आशीर्वाद व गुरुजनो का मार्गदर्शन को बताया।