Ballia : ददरी मेला का मीना बाजार 15 नवम्बर से, तैयारियां जोर शोर से
रोशन जायसवाल
बलिया। ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व वाले ददरी मेला व कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से तैयारियां तेज हो गयी है। गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक की है।
जाने किस दिन है कार्तिक पूर्णिमा स्नान
15 नवम्बर को कार्तिक पूर्णिमा का स्नान है और उसके पूर्व 14 नवम्बर को गंगा महाआरती होगी और उसी दिन ददरी मेला का मीना बाजार शुरू होता है, उससे पहले पशु मेला लगता है। एक नवम्बर से पशु मेला लगने की सूचना नगर पालिका अध्यक्ष संत कुमार मिठाई लाल ने दी है। हांलाकि इस बार भी पशु मेला को लेकर संशय है। पशु मेला लगेगा अथवा नहीं फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है।
डीएम ने दिया सिटी मजिस्ट्रेट को निर्देश
ददरी मेला भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो सके इसको लेकर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने सिटी मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया है कि भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दंे। उन्होंने यह भी कहा कि स्नान आदि तैयारी की जिम्मेदारी जिन विभागों को दी गयी है वह निर्धारित समय पर काम पूरा कर ले। निर्धारित समय पर काम पूरा नहीं होने पर कार्रवाई की जायेगी। कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसका पूरा इंतजाम होना चाहिए।
स्नान के दिन नदी के पानी में बैरिकेटिंग होगी,
कार्तिक पूर्णिमा को लेकर संगम घाट पर स्नान के दिन बैरिकेटिंग करने के साथ ही गोताखोरों की भी तैनाती होगी। अनुमान यह है कि करीब पांच लाख श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगायेंगे। इसको लेकर साउण्ड सिस्टम पर जोर देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि कोई सूचना प्रसारित करने पर अधिंकाश लोगों तक पहुंच सके।
मेला में सभी दुकानदारों को रखना होगा डस्टबीन
ऐतिहासिक ददरी मेला में सभी दुकानदारों को डस्टबीन रखना अनिवार्य होगा। स्वच्छता को देखते हुए जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिया है कि सभी दुकानदार अपने दुकानों में डस्टबीन रखेंगें। ऐसा नहीं करने वाले दुकानदारों का आवंटन निरिस्त कर दिया जायेगा।
चरखी, झूला की होनी चाहिए जांच : एसपी विक्रांत वीर
पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने कहा कि मीना बाजार में लखने वाले चरखी झूला की मौके पर जांच होनी चाहिए, ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना न हो। कहा कि चरखी से गिरकर एक महिला की कुछ वर्ष पहले मौत हो चुकी है इसको देखते हुए जांच की जायेगी। वाहन स्टैण्ड पर सभी जानकारी उपलब्ध होनी चाहिए, यह भी तय होना चाहिए की कौन सी गाड़ी कहां तक जायेगी। पुलिस थाना और पुलिस पीकेट पर जवानों के लिए कुर्सी, पानी आदि के इंतजाम पर एसपी ने जोर दिया।
पूर्णिमा के दिन पुलिस की ओर से बनाये जायेंगे हेल्प डेस्क
कार्तिक पूर्णिमा के दिन बलिया पुलिस की ओर से कई जगहों पर हेल्प डेस्क बनाया जायेगा। स्नान के दिन नदी तट पर महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम तथा नाव की नम्बरिंग व क्षमता की जांच होगी।
ड्रोन कैमरे से होगी ददरी मेला की निगरानी : डीएम
ददरी मेला में सबसे बड़ी समस्या चौड़े मार्ग की होती है। ददरी मेला में जाने के लिए दो तरफ से रास्ते है एक रास्ता टोल टैक्स होते हुए पशु मेला के रास्ते तो दूसरा गौशाला होते हुए। इन मार्गों पर जाम जैसी स्थिति बनी रहती है। उबड़-खाबड़ रास्ते से मेलार्थी आते और जाते है। पिछले वर्ष गौशाला से मेला मार्ग पर नालियों का पानी लगा हुआ था, जिसके कारण कई लोग फिसल कर चोटिल भी हुए थे, लेकिन इस वर्ष डीएम का दावा है कि मेला मार्ग को चौड़ा किया जायेगा। मेला क्षेत्र को सेक्टर में विभाजित कर मजिस्टेªट की तैनाती की जायेगी। नदी के किनारे रूकने वाले स्नानार्थियों के लिए पेयजल आदि की व्यवस्था पर डीएम ने जोर दिया। मीना बाजार के प्रवेश और निकास के रास्ते की चौड़ाई इस बार अधिक होनी चाहिए। जगह-जगह सीसीटीवी कैमरा लगाने के साथ ही ड्रोन कैमरा से निगरानी होगी।
10 नवम्बर को होगा भूमि पूजन
ददरी मेला के नोडल अफसर सीआरओ त्रिभुवन ने बताया कि 10 नवम्बर को मेले के लिए भूमि का पूजन होगा। 14 व 15 नवम्बर कार्तिक पूर्णिमा स्नान व 15 नवम्बर से मीना बाजार की शुरूआत होगी। 10 दिसम्बर को ददरी मेला का समापन होगा।
एक नवम्बर से लगेगा पशु मेला चेयरमैन
ऐतिहासिक ददरी मेला को सफल बनाने पर जोर देते हुए नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष संत कुमार मिठाई लाल ने कहा कि पशु मेला की तैयारियों पूरी है एक नवम्बर से पशु मेला की शुरूआत होगी। इसको लेकर डीएम से मुलाकात करेंगे।