Ballia : हनुमान जयंती के अवसर पर निकाला गया झंडा जुलुस
लालगंज (बलिया)। मुरार पट्टी गांव के परम्परा के अनुसार हनुमान जी पूजा कर ग्रामीणों द्वारा हनुमान जयंती के अवसर पर झंडा जुलुस निकाला गया। जुलूस भारी सुरक्षा व्यवस्था और गाजे-बाजे के साथ निकाला गया। दीपावली के अवसर पर हनुमान जयंती के पूर्व संध्या पर सुन्दर काण्ड व भगवन नाम संकीर्तन किया गया। बृहस्पतिवार को परम्परा के अनुसार मुरारपट्टी हनुमान मंदिर पर ग्रामीणों की भारी भीड़ के बीच हनुमान जी के मंदिर में हनुमान जी के पूजन कर जय बजरंग बली के उदघोष के साथ जुलुस निकाला गया। गांव के युवकों के हाथों में बड़े-बड़े झंडे व छोटों के हाथांे में भी छोटे-छोटे झंडे लेकर बजरंग बली की जय के उद्घोष के साथ जुलुस लिए बीएसटी बंधे होते हुए सेमरिया ढाला पहुंचा, वहां कुछ देर रुकने के बाद जुलूस मुरारपट्टी मठिया पर पहुंचा। वहा से पूजन-अर्चन के बाद जुलुस लालगंज बाजार होते हुए गांव की परिक्रमा के बाद हनुमान मंदिर पंहुचा। जहां अखाड़े में गांव के और क्षेत्र के युवकों ने कुश्ती की। प्रसाद वितरण के बाद हनुमान जयंती का समापन किया गया। इस मौके और गांव के युवकों में बहुत ही उत्साह देखा गया। इस अवसर पर अभिषेक पाठक, सोनू पाठक, राजू पाठक, देव पाठक, मनोज तिवारी, चंद्रेश तिवारी, दिलीप तिवारी, कृतजय पाठक सहित सैकड़ों युवक रहे।