Asarfi

Ballia : स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी कर रहे अपनी मनमानी

width="500"
Girl in a jacket


सिकंदरपुर (बलिया)।
लाख कवायद के बाद भी स्वास्थ्य विभाग के कुछ अधिकारी कर्मचारी मनमानी करने में लगे हुए हैं। इसका जीता जागता उदाहरण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खेजुरी में देखने को मिल रहा है और दो बार ट्रांसफर के बाद भी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को छोड़कर एएनएम सविता देवी, स्थानांतरण वाली जगह पर नहीं जा रही है और न ही अपने समकक्ष कर्मचारी को चार्ज दे रही है। सूत्रों की मानंे तो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खेजुरी पर तैनात एएनएम सविता देवी का स्थानांतरण 25 नवम्बर 2024 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मनियर पर किया गया है और 27 नवम्बर 2024 को समस्त चार्ज खेजुरी पर तैनात इंदू देवी को हस्तगत किए जाने का आदेश दिया गया है। आदेश मिलने के बाद प्रभारी चिकित्साधिकारी द्वारा एएनएम सविता देवी को कार्यमुक्त कर दिया गया है, लेकिन सविता देवी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खेजुरी को छोड़ने का नाम नहीं ले रही है। इस सम्बंध में एएनएम इंदू देवी ने कहा की सविता देवी दूसरे लोगों से कह रही है कि यहां मेरा क्षेत्र बना हुआ है, यहां पर मैं इंदू देवी को नहीं रहने दूंगी कैसे यहां पर इंदू देवी रहेगी मैं देखती हूं। वहीं एएनएम इंदू देवी ने बताया कि मेरी तबियत खराब ही रहती है, जिसके चलते मुझे दूर जाने में दिक्कत है, इसलिए खेजुरी में रहकर मैं अपना घूम फिर कर काम कर लूंगी। एएनएम सविता देवी का ट्रान्सफर दो बार होने के बाद भी खेजुरी से नहीं जाना विभागीय गलियारे में चर्चा का विषय बना हुआ है। सबसे बड़ा सवाल तो यह उठता है कि ट्रांसफर के बाद भी कर्मचारी क्यों नहीं जाना चाहते है।

रमेश जायसवाल

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *