Asarfi

Ballia : गणपति प्रतिमाओं का विसर्जन शुरू, लोगों ने धूमधाम से बप्पा को दी विदाई

width="500"
Girl in a jacket


रसड़ा (बलिया)।
कस्बा में गणेश उत्सव पर्व का दूसरा दिन है। गणेश चतुर्थी से लेकर अलगे चार दिन के लिए गणपति उत्सव मनाया जाएगा। गणेश चतुर्थी के दिन हर घर में गणपति बप्पा विराजमान होते हैं और जगह-जगह गणेश के आगमन के लिए झांकियां सजाई जाती हैं। गणेश उत्सव के दूसरे दिन ब्रह्म स्थान, हास्पीटल रोड, शिवम् गली स्टेशन रोड, प्राइवेट बस स्टैंड डोमडेरवा भक्तों ने गणेश की मूर्तियों को पूजा करने के बाद उन्हें विदाई दी।

गणपति भक्तों ने गुरुवार को हाथी घोड़े गाजा बाजा और डीजे के साथ नगर में गणपति जुलूस निकालकर भ्रमण किया जाना योगको द्वारा द्वारा डीजे के सामने नाच, गाकर ढोल बजा रहे थे और बोल रहे थे गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आना, प्रशासन चारों तरफ से चौकस थी प्रभारी निरीक्षक क्षितिज त्रिपाठी सुरक्षा में चारों तरफ जमे हुए थे,

गणपत कमेटी को भी हिदायत दे रहे थे कि विद्युत कटौती को ध्यान में रखते विसर्जन समय से किया जाए। इस मौके पर धनु जायसवाल, शिवम जायसवाल, रजत जयसवाल, स्टेशन रोड स्थित विशाल पाटिल, सचिन गडकरी, विक्की सोनी, मुंनन सोनी, द्वारिका सोनी, गोपालजी सोनी, चुनमुन सोनी आदि मौजूद रहे।

शिवानन्द वागले

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *