Ballia : बैरिया में चल रहा पुलिस के संरक्षण में तस्करी का खेल, एसपी को सौंपा पत्रक
बैरिया (बलिया)। कोतवाल रामायण सिंह पटेल के संरक्षण में चांद दियर चौकी इंचार्ज पवन यादव द्वारा गौ तस्करी कराएं जाने कि शिकायत गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ताओं व हिंदूवादी संगठनो के प्रतिनिधमंडल ने पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर को पत्रक देकर किया। इस दौरान जिले में गौ, गांजा व शराब कि तस्करी को लेकर युवा अक्रोशित दिखे। पत्रक देने के उपरान्त भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पीयूष चौबे ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बुधवार दोपहर छपरा से लौटते समय माझी पुल से बलिया के तरफ से बिहार जाते हुए 2 पिकअप गाय व बछड़े को पुल पार कराते हुए चांद दियर चौकी इंचार्ज पवन यादव को देखा। मौके पर पूछताछ करने व वीडियो बनाने पर युवा मोर्चा जिला मंत्री अभिषेक सिंह राफेल के साथ हाथापाई करने लगे। घटना की जानकारी बैरिया कोतवाल रामायण सिंह पटेल को मिलकर दिया, जहां बैरिया कोतवाल ने गैर जिम्मेदाराना बयान कि गाय पकड़ने का ठेका लिया हूं। जिससे क्षुब्ध होकर कप्तान साहब से मिला व घाघरा किनारे बिहार बार्डर पर मनियर थाने से लेकर बैरिया कोतवाली तक जाती विशेष के लोगों द्वारा हो रहे शराब व गौ तस्करी के पत्रक देकर शिकायत किया।
हिन्दू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी पंकज सिंह ने बताया कि कई दिनों से चांद दियर व बैरिया थाना क्षेत्र में गौ व शराब तस्करी का कार्य चल रहा हैं। एक माह पूर्व ही बैरिया कोतवाल को शिकायत कर लाइन हाजिर कराया गया था परन्तु चांद दियर चौकी इंचार्ज पवन यादव को नए कोतवाल भी प्रश्रय देने लगे जो अत्यन्त ही दुर्भाग्यपूर्ण हैं।
हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय पदाधिकारी अंबादत्त नेता पाण्डेय ने कहा कि दूसरे राज्यों से आए दिन बलिया में शराब तस्करी के मामले संज्ञान में आते हैं जो पुलिस को विफलता का द्योतक हैं। नगर के बिचलाघाट चौकी के पास खुले शराब बिक्री व वही पर अड्डा बनाकर स्थानीय लोगों को पिलाया भी जाता हैं। आनेजाने वाले राहगीरों व महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ता हैं।
इस दौरान टीडी कालेज के पूर्व महामंत्री ऋषिकेश पाण्डेय, नीतीश पाण्डेय, सभासद धर्म भारती, युवा मोर्चा जिला मंत्री अभिषेक सिंह राफेल, मुन्ना कुमार, राजकुमार, प्रशान्त चौबे, छन्नू पाण्डेय, मनीष सिंह, सोनू मधेशिया, सिद्धान्त दत्त यादव, अमन द्विवेदी, सुजीत तिवारी, बजरंगी, भीम यादव मौजूद रहे।