
Ballia : सिंचाई विभाग की लापरवाही, डूब गयी किसानों की 30 बीघा फसल
सुधीर कुमार मिश्र, बेरुआरबारी। स्थानीय ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत बभनौली में शनिवार की रात नहर में अचानक ज्यादा पानी आ जाने के कारण नहर टूट गयी जिससे 30 बीघा गेहूं की फसल जमीन जलमग्न हो गयी। जानकारी के अनुसार रतसङ रजवाहा जो करम्मर, दुर्गीपुर गोलनगर, बभनौली आदि गांवों से होकर मिश्रवलिया आदि के तरफ जाती…