Ballia : सपा सांसद अफजाल अंसारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, यह है मामला…
गाजीपुर। लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र गाजीपुर के सांसद सपा नेता अफजाल अंसारी एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गये है। गाजीपुर पुलिस ने गांजा पर दिये उनके बयान को आधार बनाकर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। उन्होंने हाल ही में मठों और साधु संतों को लेकर बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि मठों में साधु संत भकाभक गांजा पीते है।
इसलिये गांजा को वैध कर देना चाहिए। गाजीपुर पुलिस ने उनके इस बयान पर संज्ञान लेते हुए गाजीपुर सांसद पर एफआईआर दर्ज की है। एसपी डा.इराज राजा ने बताया कि चौकी प्रभारी राजकुमार शुक्ला ने तहरीर देते हुए धारा 353 (3) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। इस मामले में सांसद को पांच साल तक की जेल हो सकती है।