Asarfi

Ballia : फांसी के फंदे पर कैसे लटक गयी युवती, जांच में उलझी पुलिस

width="500"
Girl in a jacket

मृतका की मां ने एक युवक पर लगाया गंभीर आरोप, अगर मृतका की मां को नहीं मिला न्याय तो चुप नहीं बैठेगी करणी सेना


रोशन जायसवाल/ आनंद सिंह,


बलिया/सहतवार। नगरा थाना क्षेत्र के सरयां गुलाबराय चौहान बस्ती में बीते दिनों चौहान परिवार की एक युवती का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला। अब इस मामले की पूरी जांच पड़ताल पुलिस अभी कर ही रही थी कि दूसरा मामला तुरहा समाज की एक बेटी का शव घर में लटकता मिला। इससे आसपास के लोगों में सनसनी मची हुई है। अब दोनों प्रकरण को लेकर पुलिस पूरी तरह से गंभीर है और घटना की सच्चाई क्या है इसको लेकर तहकीकात शुरू कर दी है।
बता दें कि सहतवार थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर दो गोला में बीते 12 मार्च को घर में एक युवती का शव लटकता मिला। पुलिस ने शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया था। मृतका की मां ने 21 मार्च को पुलिस अधीक्षक डा.ओमवीर सिंह से मिलकर एक युवक पर गंभीर आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया था। मृतका की मां ने जिस पर आरोप लगाया है वह युवक मुस्लिम है। उधर प्रकरण की जांच कर रहे जांचकर्ता/पुलिस चौकी सहतवार के प्रभारी प्रदीप कुमार श्रीवास्तव पूरे प्रकरण की जांच कर रहे है।

जानकारी ये भी मिली है कि युवक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है और मोबाइल सर्विलांस पर लगा दिया गया है। एक तस्वीर भी पुलिस के हाथ लगी है जिसमें मृतका युवक के साथ दिख रही है। उधर मां ने बताया कि घटना के एक दिन पहले 11 मार्च को करीब 11.55 बजे उक्त युवक से मेरी बेटी की अंतिम बात हुई है। फिर उसके बाद वह बात करना चाही लेकिन बात नहीं हो पायी। अब सवाल यह उठ रहा है कि फल व्यवसायी मृतका आखिर फांसी के फंदे पर लटकी कैसे। वैसे इस प्रकरण को लेकर हिंदू समाज के कुछ लोग आक्रोश में है।

अब पुलिस की जांच में क्या स्पष्ट होगा, युवती फांसी पर लटकी या लटकायी गयी। वैसे मामला प्रेम प्रपंच के नजरिये से भी देखा जा रहा है। बतातें चले कि मृतका सहतवार पुलिस चौकी के बगल में फुटपाथ पर फल बेचती थी। वह रोजाना फल बेचकर अपने घर चली जाती थी। वह घर में अकेली रहती थी। उसके पिता बीमार होने के कारण उसकी मां व बहन के साथ हिमांचल राज्य के अंबाला में रहते थे। घटना के बाद परिवार घर आया। मां ने ये भी बताया है कि मृतका के कमरे मंे सामान बिखरे पड़े हुए थे। अब देखिये पुलिस के तहकीकात में क्या मामला सामने आता है।

करणी सेना ने दी यह चेतावनी
राजपूत करणी सेना के बांसडीह विधानसभा के अध्यक्ष राजाबाबू सिंह छोटू ने जनसंदेश को बताया कि मृतका के माता के कथनुसार यह पूरा प्रकरण हत्या का बताया जा रहा है। जबकि स्थानीय पुलिस इसको आत्महत्या बता रही है। अगर इस पूरे मामले का पर्दाफाश नहीं होता है तो करणी सेना वृहद आंदोलन के लिये बाध्य होंगी। जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। चेताया कि इस प्रकरण को निष्पक्ष निस्तारण किया जाए।

एक युवक को हिरासत में लेकर हो रही पूछताछ
जांचकर्ता/चौकी प्रभारी सहतवार प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रकरण में संदेह के आधार पर एक युवक की गिरफ्तारी हो चुकी है तथा कुछ फोटो प्राप्त हुए है। पुलिस इस फोटोग्राफ्स के आधार पर इस पूरे प्रकरण की जल्द से जल्द खुलासा करेंगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *