
Ballia : सिविल बार एसोशिएशन के अध्यक्ष बने देवेंद्र कुमार दुबे
चौथी बार नवनिर्वाचित अध्यक्ष पर अधिवक्ताओं ने जताया भरोसाबलिया। दीवानी न्यायालय के परिसर में दी सिविल बार एसोसिएशन के दोबारा हुए चुनाव में देवेंद्र कुमार दुबे 193 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जितेंद्र बहादुर सिंह जो 162 मत प्राप्त किए थे, उन्हें मात देकर 31 मतों से विजई घोषित हुए हैं। अदालत सूत्रों के…