
कार्य में लापरवाही करने वालों पर होगी कार्रवाई

रोशन जायसवाल,
बलिया। मानसून की शुरूआत होने जा रही है। इसको देखते हुए बाढ़ विभाग गंगा, घाघरा और टोंस नदियों पर अपनी नजर रखी हुई है। गंगा नदी पर बाढ़ और कटान को रोकने की तैयारी अभी से शुरू हो चुकी है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ से प्रभावित जनपदों पर विशेष फोकस करते हुए आवश्यक निर्देश दिया है कि बाढ़ का सामना करने के लिये संबंधित विभाग अपनी तैयारी करके चलंे। कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। मंगलवार को जनसंदेश टाइम्स से हुई विशेष बातचीत के दौरान जिलाधिकारी रविंद्र कुमार कहा कि जनपद बलिया में बाढ़ महत्वपूर्ण विषय रहता है। इसको देखते हुए हमारी तैयारी चल रही है। हम लोगों ने पहले से ही इसकी तैयारी में जुट गये है। वर्तमान में वर्तमान में बाढ़ खंड द्वारा 13 कार्य चल रहे है। 12 कार्याें को 15 जून तक पूर्ण करनेे की संभावना है। वहीं एक कार्य में कुछ समय लगेगा क्योंकि वह थोड़ा विलंब से शुरू हुआ था। अन्य सभी विभागों को कड़ा निर्देश दिया गया है कि अपनी पूरी तैयारी 15 जून तक पूर्ण कर लें। बाढ़ से निपटने के दौरान किसी को भी किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। गंगा और घाघरा पर हमारा विशेष फोकस रहेगा।
जल्द जलजमाव से शहरवासियों को मिलेगी राहत
शहर में जलजमाव की समस्या भीषण है। इससे जनता को निजात दिलाने के लिये अधिवक्ता नगर रामपुर महावल मार्ग पर स्थित कटहल नाला पर रेगुलेटर का निर्माण और बांसडीहरोड में नाला बनाने का कार्य दिन ब दिन प्रगति पर है। प्रत्येक दिन के कार्यों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। डीएम ने बताया कि इन दोनों कार्यों के पूर्ण हो जाने से शहर के लोगों को जलजमाव से कुछ हद तक राहत मिल जाएगी।
