
बिल्थरारोड (बलिया)। तुर्तीपार सरयू नदी के तट पर स्थित शमशान घाट को जाने वाला मार्ग के समीप अवैध रूप से खनन का बालू डम्प करने के लिए ले जाने के कारण पूरा सड़क मार्ग टूटकर कीचड़ में तब्दील हो गया है। इसके बाद भी स्थानीय प्रशासन के कान पर जूं नहीं रेंग रहा है। ज्ञात हो कि तुर्तीपार शमशान घाट पर क्षेत्र से लेकर समीपवर्ती जिले से प्रतिदिन दर्जनों शव अंतिम संस्कार के लिए आते है। शमशान घाट को जाने वाली सड़क इंटरलॉकिंग थी। किन्तु लगभग 6 माह से बालू खनन ठीकेदारों द्वारा बालू डम्प करने के लिए ट्रकों के आवागमन के कारण पूरी सड़क टूटकर कीचड़ में तब्दील हो गयी है, जिससे शमशान घाट पर शव लेकर चार पहिया वाहनों से जाने पर दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दो पहिया वाहनों और पैदल चलने वालों के डगर मुश्किल भरा हो गया है। दर्जनों लोग गिरकर चोटिल हो चुके है। इसके बाद भी अनाधिकृत रूप से बालू खनन ठीकेदारों द्वारा ट्रकों द्वारा बालू डम्प किया जा रहा है। जानकारी के बाद भी शमशान घाट को जाने वाले रास्ते के प्रति तनिक भी गम्भीर नहीं है।