Ads

1 / 3
Caption Text
2 / 3
Caption Two
3 / 3
Caption Three
3 / 3
Caption Three

Ballia : गोरखपुर-शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन को सांसद ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

जयप्रकाश बरनवाल
बेल्थरारोड (बलिया)।
क्षेत्रीय सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने सोमवार की अपरांह में जनता की बहुप्रतिक्षित मांग 15022 अप गोरखपुर-शालीमार सा0 एक्सप्रेस ट्रेन को बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन पर स्वीकृत ठहराव के बाद हरी झण्डी दिखाकर उसे रवाना किया। 15021/15022 नम्बर से शालीमार-गोरखपुर के बीच चल रही इस ट्रेन का प्रायोगिक ठहराव बेल्थरारोड रेल वे स्टेशन पर रेल मंत्रालय द्वारा दिया गया था। सांसद कुशवाहा ने कहा कि यही नहीं अमृत भारत योजना के तहत 16 करोड़ रुपये की लागत से बेल्थरारोड स्टेशन पर विकास के रुप में दिखेगा। कहा कि अभी बापूधाम ट्रेन के ठहराव का आदेश हो चुका है। जो कोहरे के कारण निरस्त चल रही है। इस ट्रेन का संचालन प्रारंभ होते ही वह भी बेल्थरारोड में रुकना शुरु हो जायेगी। उन्होने आमजन से 10 साल की भाजपा सरकार के कार्याे की तुलना उसके पूर्व की सरकारों के विकास से करने की कहीं। सांसद कुशवाहा ने कहा कि अभी पिछले दिनों दो ट्रेनों 11081/11082 गोरखपुर मुबई, 11037/11038 गोरखपुर-पूणे का ठहराव का ठहराव शुरू किया गया था। कहा कि अगले 6 माह में औड़िहार-भटनी के बीच रेल लाईन की दोहरीकरण का कार्य पूरा हो जायेगा। जिसके बाद राजधानी व बंदे भारत जैसी ट्रेन भी इस रेल मार्ग पर चलेगी। दोहरीकरण का कार्य समाप्त होते ही इस रेल मार्ग पर इतनी ट्रेन मिल जायेगी जिससे ट्रेनों में हो रही परेशानी जहां दूर होगी वहीं वेटिंग की समस्या खत्म होकर कन्फर्म टिकट भी मिलना शुरु हो जायेगा। जनता की बेहद् मांग पर रेल लाईन की दोहरीकरण योजना में बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन के 18 नम्बर की ध्वस्त केविन के पास ठप आवागमन को बहाल करने के लिए अण्डरपास मार्ग बनवाने का भरोसा नहीं गारन्टी भी दिया। कहा कि इसके बावत प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। अपर मण्डल रेल प्रबन्धक रोशन लाल यादव ने कहा कि सांसद रविन्द्र कुशवाहा के प्रयासों के बाद 26 करोड़ की लागत से अमृत भारत योजना के तहत बेल्थरारोड स्टेशन पर हो रहे विकास कार्याे की विस्तार से चर्चा की। कहा कि मुझे खुशी है कि सांसद कुशवाहा शालीमार एक्सर्प्रेस ट्रेन के शुभारम्भ करने के निमंत्रण को स्वीकार कर समारोह में भाग लिया है। 15022 शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन 22 मिनट विलम्ब से चलकर बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन पर 15.58 बजे पहुंची तथा सांसद कुशवाहा के हरी झण्डी दिखाने के बाद 16.00 बजे रवाना हो गयी। सांसद ने लोको पायलट मनोज सिंह को माला पहनाकर स्वागत किया और उन्हें मिष्ठान भी खिलाया। इस मौके पर पूर्व विधायक गोरख पासवान, नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्त, डीआरयूसीसी के सदस्य देवेन्द्र कुमार गुप्त, भाजपा मण्डल अध्यक्ष मालीपुर शशि चौरसिया, शिवनाथ लंकेश आदि ने अपने-अपने विचारों को रखा। संचालन वाराणसी मण्डल के जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने किया।

Jamuna college
Gyan kunj
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *