
रोशन जायसवाल,

मृतक की पत्नी को दी दो लाख की आर्थिक सहायता
बलिया। गन व्यवसायी नंदलाल गुप्त सुसाइड प्रकरण का मामला अभी ठंडा नहीं हो रहा है। 17 फरवरी को नंदलाल गुप्त की ब्रह्भोज है। परिवार न्याय की गुहार आज भी शासन और प्रशासन से लगा रहा है। वहीं विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं की टीम मृतक व्यापारी के घर पहुंच रही है। बुधवार को रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह कार्यकर्ताओं के साथ व्यापारी के घर पहुंचे और परिवार को दो लाख रूपये का चेक दिया।




कहा कि बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो, परिवार में धन की कमी के कारण कोई काम रूके न उसके लिये मैं परिवार की आर्थिक मदद की है। आवश्यकता पड़ी तो मदद के लिये पीछे नहीं हटेंगे। क्योंकि बच्चों के भविष्य की उनके परवरिश की चिंता नंदलाल के पत्नी के सामने है। एक पिता जिस तरीके से अपने बच्चों के भविष्य की चिंता करते हुए कड़ी मेहनत करता है ठीक उसी तरीके मृतक व्यापारी नंदलाल गुप्त ने भी अपने बच्चों के लिये मेहनत करके परिवार का खर्च चलाया। लेकिन आज वह इस दुनिया में नहीं है। ऐसे में परिवार को शासन और प्रशासन की तरफ से भी मदद मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सदन में सबसे पहला मुद्दा यदि उठा तो वह मुद्दा बलिया के नंदलाल सुसाइड प्रकरण होगा। कहा कि एसपी अपने वादे से पीछे न हटे बल्कि जो उन्होंने मीडिया के सामने वादा किया है उसे पूरा करें। ताकि परिवार को भी यह समझ में आये कि प्रशासन ने उनके लिये कुछ किया है। इस अवसर पर सचिंद्र सिंह, ईश्वरदयाल मिश्र, सतीश सिंह, कृष्णा सिंह, ओमप्रकाश भारती, महफूज आलम, संतोष राम, हरि सिंह, कामता सिंह, राजेश सिंह, रणजीत सिंह पिंकी, अरविंद गांधी, राहुल गुप्ता, श्याम बाबू आदि मौजूद रहे।
