
बलिया। नगर के शास्त्री पार्क भृगु आश्रम स्थित आयकर कार्यालय बलिया में अग्रिम कर जागरूकता अभियान के अंतर्गत एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि अपर आयकर आयुक्त वाराणसी अरविंद कुमार रावत ने आयकर के अग्रिम कर के बारे में अधिवक्ता व कर सलाहकारों के वार्ता किया। इस दौरान उन्होंने अपने विभाग के द्वारा लाये अग्रिम टैक्स के प्रति लोगों को जागरूक करने पर बल दिया।

इस अवसर पर अग्रिम कर भुगतान से करदाताओं को मिलने वाले लाभ पर प्रकाश डाला। श्री रावत ने करदाताओं से अग्रिम कर के द्वितीय किस्त आगामी 15 सितंबर तक जमा कर राष्ट्रीय उत्थान में सहयोग करने की अपील की। आयकर अधिकारी अशोक कुमार यादव ने संगोष्ठी का संचालन किया। इस दौरान इन्होंने करदाताओं को समय से अग्रिम कर भुगतान करके ब्याज, अर्थदंड आदि से बचने का सुझाव दिया। बैठक में सीए एसएस श्रीवास्तव

, वरिष्ठ अधिवक्ता प्रदीप कुमार गुप्ता, उमेश प्रताप, विकास गुप्ता, टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता, एडवोकेट बीएन पांडेय, व्यापारी प्रदीप, आयकर निरीक्षक उपेंद्र तिवारी, अनमोल पाठक, प्रवीन किशोर, दीपक तिवारी, रंजीत कुमार, छोटेलाल आदि मौजूद रहे।