
बलिया। पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने बांसडीह कोतवाली थाना क्षेत्र के केंवटलिया ग्राम पंचायत अंतर्गत मिश्र के केंवटलिया गांव में अग्नि पीड़ितों का हालचाल लिया। पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने जिला अधिकारी से फोन पर वार्ता का तत्काल इन्हें राहत सामग्री प्रदान करने की मांग की तथा गांव के प्रधान विनोद कुमार राजभर एवं चेयरमैन बांसडीह सुनील कुमार सिंह बबलू से कहा कि आप लोग पीड़ित परिवार की सहायता में खड़े रहें। नेता प्रतिपक्ष ने सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई राहत सामग्री पर असंतोष जताते हुए कहा कि कोई व्यवस्था शासन प्रशासन के तरफ से नहीं कराया गया है। लगभग 40 लोग आग लगी से प्रभावित है लेकिन 16 -17 लोगों को ही त्रिपाल वितरित किया गया है। मेरी सरकार में लोगों को तत्काल राहत मिलती थी। बताते चलें कि विगत बुधवार के दिन दोपहर में खाना बनाते समय सिलेंडर के रेगुलेटर में आग लगने से कुल लगभग 40 परिवारों की झोपड़ियां जलकर खाक हो गई जिसमें साहनी एवं राजभर परिवार को काफी क्षति हुई थी। तीन-तीन सिलेंडर फटने से स्थिति और भयावह हो गई थी। इस घटना में लगभग एक दर्जन मवेशी झुलस गए वहीं 4 मवेशियों की मौत हो गई। बांसडीह चेयरमैन सुनील सिंह बबलू ने पीड़ित परिवार के सभी सदस्यों को साड़ी, एवं बच्चों के बीच कपड़ा एवं खाद्य सामग्री के रूप में मुरमुरा गुड़ वितरित किया। उन्हें पानी की उपलब्धता के लिए टैंकर खड़ा कराया है।

