Ballia : सरस्वती प्रतिभा खोज परीक्षा में शामिल हुए 208 बच्चे

बलिया। नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माल्देपुर-बलिया में सरस्वती प्रतिभा खोज परीक्षा- 2022-23 गोरक्ष प्रांत का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा अष्टम के 128 एवं कक्षा पंचम के 73 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। शनिवार को परीक्षा से पूर्व विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि सरस्वती प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन प्रतिवर्ष प्रांतीय स्तर पर किया जाता है। इस वर्ष गोरक्ष प्रान्त के 16 विद्यालयों के कुल 208 भैया – बहनों ने सरस्वती प्रतिभा खोज परीक्षा में शामिल हुए। इस परीक्षा में कक्षा पंचम तथा कक्षा अष्टम के छात्र-छात्राओं को प्रतिभाग करने का अवसर दिया जाता है। इस प्रांतीय परीक्षा को संपन्न कराने में शिशु शिक्षा समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष अक्षय कुमार ठाकुर उपस्थित रहे। उन्होने बताया कि इस परीक्षा में हिंदी, विज्ञान, सामान्य ज्ञान, गणित और अंग्रेजी विषयों की परीक्षा संपन्न हुई। इस अवसर पर दिवाकर मिश्र, उमेश कुमार, अजय कुमार तिवारी, मनोज कुमार अस्थाना, रामजी ठाकुर आदि उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े -   2022 विधानसभा चुनाव को लेकर सजपा ने किया बहुत बड़ा ऐलान, बलिया आए प्रदेश अध्यक्ष बोले....

Leave a Comment