Ads

1 / 3
Caption Text
2 / 3
Caption Two
3 / 3
Caption Three
3 / 3
Caption Three

Ballia : दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक से नवाजे गये 33 मेधावी, देखें लाइव फोटो

बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में तृतीय दीक्षांत समारोह का शुभारंभ राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूषा, समस्तीपुर के कुलपति प्रो0 रमेश चंद श्रीवास्तव और चंद्रशेखर विवि की कुलपति प्रो0 कल्पलता पाण्डेय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान स्वागत व विवि के कुलगीत की प्रस्तुति टीडी कालेज के संगीताचार्य अरविंद उपाध्याय ने दी। कुलपति प्रो0रमेश चंद श्रीवास्तव ने उपाधि लेने आए विद्यार्थियों को

हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने कठोर परिश्रम, सतत अध्ययन और अनुशासन के बल पर उपाधि व पदक प्राप्त किये है। कहा क मुझे विशेष प्रसन्नता हो रही है कि पद व उपाधि धारकों में अधिकतर बेटियां है। कहा कि समाज में महिला सशक्तिकरण का जो आंदोलन आरंभ हुआ था, वह अब मूर्त रूप ले रहा है। वर्चुअल संबोधित करते हुए राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने कहा कि यह विश्वविद्यालय जिस पवित्र भूमि पर स्थापित है उसका अपना अत्यंत गौरवशाली इतिहास है। कहा कि आज के समारोह में शामिल विद्यार्थी अपनी औपचारिक शिक्षा पूर्ण कर चुके है और कर्मक्षेत्र में उतरने को तैयार है। उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं को मंत्र देते हुए कहा कि आपका कर्मक्षेत्र कोई भी हो सकता है, किंतु निरंतर श्रमशील रहे। कहा कि समाज और राष्ट्र के विकास में शिक्षा से बढ़कर कोई दूसरा माध्यम नहीं है। शिक्षा का अर्थ केवल विषय की जानकारी देना मात्र नहीं है शिक्षा के द्वारा हम छात्र की मानसिक, व्यवसायिक, नैतिक तथा अध्यात्मिक शक्तियों का विकास करते हैं। कुलपति प्रो0कल्पलता पांडेय ने कहा कि दीक्षांत समारोह में कुल 22621 छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की जा रही हैं। समारोह में 33 मेधावी छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक दिया गया। जिसमें 24 छात्राएं और 8 छात्र है।

प्रस्तुति – रोशन जायसवाल,
मो0 9918422622

Jamuna college
Gyan kunj
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *