Ads

1 / 3
Caption Text
2 / 3
Caption Two
3 / 3
Caption Three
3 / 3
Caption Three

Ballia : हज के लिये रवाना हुआ 38 लोगों का जत्था

बलिया। जिले से हज की पवित्र यात्रा पर शुक्रवार की रात स्थानीय रेलवे स्टेशन से नौ हाजियों का काफिला लखनऊ के लिए लखनऊ छपरा एक्सप्रेस से रवाना हुआ। इस अवसर पर रेलवे स्टेशन पर हाजियों के नजदीकी रिश्तेदार और इष्ट मित्रों भारी संख्या में घण्टों पहले स्टेशन पहुंचकर हाजियों का इंतेजार करते रहे। पूरा रेलवे स्टेशन पर लोग नारे लगाते रहे। उल्लेखनीय है कि उप्र राज्य हज कमेटी के द्वारा जिले से 44लोगों को हज की यात्रा के लिए अनुमति दी थी, जिसमें मात्र 38 लोगो ने हज यात्रा की औपचारिकताएं पूरी करने में सफल रहे। जिसमें शुक्रवार को नौ हाजी जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं, हज यात्रा का यहां से शुभारंभ किया।

जिसमें मुहम्मद हसनैन, जमाल अनवर, शब्बीर शेख, बदरूद्दीन, लेखपाल अनवार उर्फ गुड्डू, नेसार अहमद आदि सपत्नीक शामिल रहे। इस दौरान एपीजे अब्दुल कलाम बाल शिक्षा सेवा समिति के संस्थापक जाकिर हुसैन ने माला पहनाकर हज पर जाने वाले लोगों को मुबारकबाद दिया। इस अवसर पर उमरगंज के प्रधान इसरार अहमद, पूर्व प्रधान एजाज अहमद, मदरसा संघ के संरक्षक अकबर अहमद खां, वसीम राही, उरूज़ अहमद, फहिमुद्दीन खां, सुहेल अहमद, डा.मजहर, एजाज आजमी, नसीम खां आदि शामिल रहे।

Jamuna college
Gyan kunj
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *