Ads

1 / 3
Caption Text
2 / 3
Caption Two
3 / 3
Caption Three
3 / 3
Caption Three

Ballia : पेपर लीक होने व बेरोजगारी के विरुद्ध राज्यपाल को ज्ञापन भेजते आप कार्यकर्ता


बलिया।
आम आदमी पार्टी बलिया इकाई द्वारा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर उत्तर प्रदेश की परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लीक होने तथा बेरोजगारी के विरुद्ध राज्यपाल को ज्ञापन भेजा गया। जिलाध्यक्ष सुशांत राज भारत ने कहा कि एक ओर जहाँ यूपी में बेरोजगारी दर निरंतर बढ़ती जा रहीं हैं, तो वहीं दूसरी ओर बमुश्किल निकल रहीं भर्तीओं की परीक्षाओं के पेपर भी लीक हों जाते हैं। साथ ही नकल माफिया भी सक्रिय हों जाते हैं। ताज़ा मामला यूपी पुलिस भर्ती का हैं। 17 और 18 फ़रवरी को हुए भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हों गया और कड़ी मेहनत कर परीक्षा की तैयारी करने वाले लाखों परीक्षार्थियों के मेहनत पर पानी फिर जाता हैं। लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में युवाओं के जोरदार विरोध-प्रदर्शन के दबाव में सरकार परीक्षा रद्द करती हैं। जिला महासचिव सर्वदमन कुमार ने कहा कि भाजपा सरकार का रोजगार विरुद्ध जो काम है इसके विरुद्ध इस बार लोकसभा के चुनाव में युवा मतदान करेंगे और डबल इंजन की सरकार कहे जाने वाली योगी मोदी की सरकार को युवा उखाड़ कर फेंक देंगे, क्योंकि जो लोग रोजगार नहीं दे सकते युवाओं को उनका पद पर बने रहना बेकार है। प्रदेश महिला सचिव उषा राय ने कहा कि सवाल उठना वाज़िब हैं कि सरकार के लापरवाही या भ्रष्टाचार के कारण लगातार पेपर लीक हों रहें हैं और प्रतिभाओं के साथ अन्याय हों रहा हैं। इस प्रकार के आपराधिक कृत्य की जिम्मेदारी ठहराया जाना नितांत आवश्यक हैं। यूपी पुलिस भर्ती और समीक्षा अधिकारी परीक्षा पेपर लीक की हाईकोर्ट की निगरानी में जांच कराई जाए, पेपर लीक करने वाले सभी दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए, यूपी पुलिस भर्ती की परीक्षा को 01 माह के भीतर कराया जाए, प्रदेश सरकार सुनिश्चित करें कि भविष्य में कोई पेपर लीक न हों। कार्यक्रम में राजकुमार मौर्य, सर्व दमन कुमार, अंजनी तिवारी, संत प्रकाश सिंह, नितिन कुमार राजभर, उधारी राजभर, नवतेज कुमार, लाल बाबू वर्मा, ऋषिकेश यादव, दरोगा वर्मा, सिपाही वर्मा, दुर्गेश कवि, नवीन कुमार, योगेश कुमार खरवार, अशोक कुमार गुप्ता, अरविंद वर्मा, अरविंद यादव, भवन राजभर, प्रिंस यादव, रामलाल, हरदेव राजभर, संदीप कुमार सिंह, उषा राय, सूरज कुमार, नीरज कुमार, आर्यन कुमार, अमरेश लाल यादव आदि शामिल रहे।

Jamuna college
Gyan kunj
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *