Ads

1 / 3
Caption Text
2 / 3
Caption Two
3 / 3
Caption Three
3 / 3
Caption Three

Ballia : उपजिलाधिकारी के दरबार पहुंचे आक्रोशित किसान

बैरिया (बलिया)। ग्रीन एक्सप्रेस-वे की डगर कठीन होती दिख रही है। किसानों का आक्रोश कम होता नही दिख रहा है। इसको लेकर बैरिया तहसील में मंगलवार को सुबह बैरिया तहसील के ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे में आने वाले जमीन के काश्तकारों ने धरना दिया, और उप जिलाधिकारी बैरिया को जाकर पत्रक दिया। पत्रक में किसानों ने ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे में आने वाली अपनी जमीन बैनामा करने से स्पष्ट इंकार कर दिया। कहा कि किसी अधिकारी से वार्ता करने हम सब बैरिया तहसील तक तो आ सकते हैं, लेकिन हम बलिया किसी भी वार्ता में शामिल नहीं होने जाएंगे, और जब तक हमारी शंका और समस्या का समाधान नहीं हो जाता हम लोग अपनी जमीन का बैनामा नहीं करेंगे, और प्रत्येक मंगलवार को बैरिया तहसील परिसर में सुबह 10 से 2 बजे तक धरना देंगे, और संदर्भित पत्रक उप जिलाधिकारी/तहसीलदार को सौंपेंगे। पत्रक में काश्तकारों ने ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के लिए जमीन अधिग्रहण के संदर्भ में कार्यदाई संस्था के कार्यवाही से क्षोभ व्यक्त करते हुए लिखा है कि कई बार हम लोगों ने प्रार्थना पत्र तहसीलदार बैरिया को दिया। किस सक्षम पदाधिकारियों से वार्ता हमसे कराई जाए। हमसे एक सप्ताह का समय लिया गया। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई। काश्तकारों का आरोप है कि एक षड्यंत्र के तहत हमारी भूमि को असंवैधानिक तरीके से औने पौनै कीमत पर अधिग्रहण करने का प्रयास किया जा रहा है। पत्रक में किसानों ने अपने मांगों से संदर्भित दिए गए पहले के प्रार्थना पत्रों पर अगर त्वरित विचार और निस्तारण नहीं किया जाता तो वह सम्बंधित भूमि का बैनामा नहीं करेंगे और अगले मंगलवार को भूमि पर जो पत्थर गाड़े गए हैं, उसे उखाड़ फेंकेंगे। पत्रक लेकर उप जिलाधिकारी बैरिया आत्रेय मिश्र ने किसानों को बुधवार को बलिया में इस संदर्भ में होने वाली सीआरओ साहब के साथ जिले भर के ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे में आने वाले काश्तकारों की बैठक है, आप लोग वहीं चले जाएं। जिस पर किसानों का कहना था कि हम बलिया नहीं जाएंगे। अगर किसी अधिकारी को बात करना है या हमें समझाना है। तो वह पहले सूचना देकर बैरिया तहसील पर ही आकर हम काश्तकारों से बात कर ले। काश्तकारों का कहना था कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं हो जाती, हमें पारदर्शी तरीके से समझा कर संतुष्ट नहीं कर दिया जाता, हम अपनी जमीन का बैनामा नहीं करेंगे। इस मौके पर किसान संघर्ष समिति बैरिया के अध्यक्ष धनंजय सिंह एवं दयाशंकर सिंह, सुरेश चंद्र सिंह, जनार्दन कुंवर, अभय कुमार सिंह, इंद्रजीत पांडे, विजय सिंह, श्री भगवान सिंह, सुरेश चंद्र सिंह सुभाष सिंह, बृजेंद्र कुमार पांडे आदि काश्तकार रहे।

Jamuna college
Gyan kunj
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *