Ads

1 / 3
Caption Text
2 / 3
Caption Two
3 / 3
Caption Three
3 / 3
Caption Three

Ballia : कैंसर के कारण और निवारण के प्रति किया गया जागरूक


नगरा (बलिया)।
कैंसर एक लाइलाज बिमारी नहीं है बल्कि समय से तहकीकात रखने पर इसको नियन्त्रित किया जा सकता है। कैंसर वेलफेयर सोसायटी लखनऊ से आई टीम ने कैंसर के कारण और निवारण के प्रति जागरूक किया। कैंसर वेलफेयर सोसायटी के कोआर्डिनेटर डॉ0 संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि कैंसर एक जानलेवा बीमारी है। आर. एन. इण्टरनेशनल स्कूल घोसी रोड में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए कहा कि आगे कहा कि सतर्कता के अभाव में इसकी जानकारी तब मिल पाती है जब कैंसर आखिरी स्टेज में पहुंच जाता है। यदि समय रहते स्कैन या एफ. एन. ए. सी. या बायोप्सी जांच के द्वारा इसका पता लगा लिया जाय तो मरीज को सर्जरी, कीमोथेरेपी या रेडियोथेरेपी द्वारा बचाया जा सकता है और मरीज सामान्य जीवन जी सकता है। डॉ0 आशीष खेतान ने कहा कि कैंसर का प्रमुख कारण तम्बाकू का सेवन करना, धूम्रपान करना, प्रदूषित जगह पर रहना, दूषित जल पीना और दूषित भोजन करना तथा अनुवांशिक भी हो सकता है। कैंसर शुरू में गांठ से शुरू होता है जो दो प्रकार के होते है बेनिंग और मालिगनेंट। बेनिंग गांठ खतरनाक नहीं होती है जबकि मालिगनेंट गांठ जान ले सकती है। यदि आदमी अपना जीवन शैली बदले, रोज शारीरिक श्रम करें, वजन नियंत्रित रखे, नशा के सेवन से बचे, अधिक से अधिक फल एवं सब्जियों का सेवन करे तो कैंसर के खतरे को बहुत हद तक कम किया जा सकता है। जागरूकता कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक रामदरस यादव क्रांति, राधेश्याम यादव, गौतम सिंह, बलिराम सिंह, अविता कुमारी, शबनम परवीन आदि शिक्षकगण सहित हजारों को संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। अन्त में विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील तिवारी ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार ज्ञापित किया।

Jamuna college
Gyan kunj
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *