
बैरिया (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव के 22 वर्षीय युवती 15 वर्षीय किशोर के प्रेम जाल में फंसकर उसके साथ रफू चक्कर हो गई। काफी खोजबीन के बाद जब दोनों का परिजनों को पता नहीं चल पाया तो थाने में परिजनों ने तहरीर दी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बता दे कि रानीगंज क्षेत्र के एक गांव के 22 वर्षीय युवती अपने पड़ोस के 15 वर्षिय किशोर के साथ तीन दिन पूर्व भाग गई है। कोई दूसरा न जाने इसलिए चुपके-चुपके युवती के परिजनों ने संभावित स्थानों पर दोनों की तलाश की किंतु परिजन उनका पता कर पाने में विफल रहे। अंततः शुक्रवार की देर शाम बैरिया थाने में तहरीर देकर युवती के परिजनों ने उचित कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। इस बाबत पूछे जाने पर एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांचोंपरांत इस संदर्भ में उचित कार्रवाई की जाएगी।