Ads

1 / 3
Caption Text
2 / 3
Caption Two
3 / 3
Caption Three
3 / 3
Caption Three

Ballia : 5 दिवसीय अन्तरजनपदीय फुटबाल टुर्नामेंट का हुआ आयोजन

जयप्रकाश बरनवाल
बेल्थरारोड (बलिया)।
स्थानीय नगर के जीएमएएम इण्टर कालेज के खेल मैदान में 5 दिवसीय अन्तरजनपदीय फुटबाल टुर्नामेंट का आयोजन किया गया। टुर्नामेन्ट के हुए दो राउण्ड के खेल में प्रथम राउण्ड में बेलइन टाईम एफसी गोरखपुर ने बलिया यूपी को 0-2 हरा कर विजई हो गयी वहीं स्पोटर्स हास्टल क्लब, वाराणसी की टीम ने डायमण्ड र्स्पाेर्टिग क्लब मऊ को रोचक मुकाबले में हराकर 0-2 से अपनी जीत दर्ज की। टुर्नामेंट के प्रथम राउण्ड का उद्घाटन ब्लाक प्रमुख सीयर आलोक कुमार सिंह ने फीता काट कर किया। दूसरे राउण्ड का शुभारम्भ ब्लाक प्रमुख फतेहपुर मण्डाव (मऊ) ने किया।

प्रथम राउण्ड का मैच बेलइन टाईम एफसी गोरखपुर ने टास जीत कर खेल प्रारम्भ किया था। रोचक मुकाबले के बीच सबसे पहले 1 गोल मारा और मध्यांतर बाद भी 1 गोल और बनाकर 2 गोल से अपनी जीत दर्ज की। रेफरी की भूमिका हाजी मनउर अली थे। ठीक इसी तर्ज पर द्वितीय राउण्ड के मैच में स्पोटर्स हास्टल क्लब, वाराणसी की टीम ने टास जीत कर खेल प्रारम्भ किया था। रोचक मुकाबले के बीच सबसे पहले 1 गोल मार दिया और मध्यांतर बाद भी एक गोल और दाग कर 2 गोल से अपनी जीत दर्ज की। इस मैच के रेफरी की भूमिका अजय कुमार ने निभाई। कमेटेटर की भूमिका सुहेल उस्मानी एवं जीशान ने निभाया। प्रथम राउण्ड के विशिष्ठ अतिथि एसडीएम ए. आर. फारुकी, तहसीलदार पंकज शाही एवं नवजीवन इंलिस स्कूल की प्रिंसिपल मिस ग्रेसी जोन रही। द्वितीय राउण्ड के मैच के शुभम सिंह, विशिष्ट अतिथि रणविजय सिंह रहे।

विधिवत फुटबाल टूर्नामेंट शुरू होने से पूर्व तहसील अधिवक्ता बेल्थरारोड की ओर से अधिवक्ता एकादश तथा जीएमएएम इण्टर कालेज बेल्थरारोड के कक्षा 09 व 10 के छात्र खिलाड़ियों के बीच 30 मिनट का शो मैच खेला गया, जो बराबरी पर समाप्त हुआ। इस मैच के रेफरी शमशाद अहमद थे। 5 दिवसीय यह फुटबाल टुर्नामेंट शुजायत हुसैन मेमोरियल के तत्वावधान में जीएमएएम इण्टर कालेज की ओर से प्रधानाध्यापक मो. मोबीन एवं खेल शिक्षक दानिश मोहसिन के निर्देशन में आयोजित किया गया है अन्य अतिथियों में जिला फुटबाल संघ बलिया के अध्यक्ष अरविन्द सिंह, मतलूब अख्तर, डा0 सुल्तान आजमी, आसिफ जमाल, खुर्शीद अहमद, शमशाद भाई, राजू भाई, समद भाई, अरशद हिन्दुस्तानी, अजीत कुमार सिंह, सभासद असलम गुड्डू, प्रमोद यादव, प्रशान्त कुमार जायसवाल मन्टू, पूर्व सभासद सुनिल कुमार टिंकू आदि मौजूद रहे।
दूसरे दिन हुआ रोमांचक मैच
स्थानीय नगर के जीएमएएम इण्टर कालेज के खेल मैदान में 5 दिवसीय अन्तरजनपदीय फुटबाल टुर्नामेंट के दूसरे दिन शुक्रवार को अलीगढ़, फैजाबाद, लखनऊ तथा गाजीपुर की टीमों का रोमांचक मैच होगा।

Jamuna college
Gyan kunj
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *