Ads

1 / 3
Caption Text
2 / 3
Caption Two
3 / 3
Caption Three
3 / 3
Caption Three

Ballia : हरिनाम संकीर्तन के समापन अवसर पर विशाल भंडारे का हुआ आयोजन


गरीब व असहाय लोगों में बांटे गये कम्बल

आनन्द सिंह
सहतवार (बलिया)।
स्थानीय रेलवे स्टेशन के समीप बेरूआर राजपूतों के कुल देवता गोविंद बाबा समाधि स्थल पर 16 दिसंबर से 24 घंटे का रामचरितमानस पाठ प्रारंभ होकर व 17 दिसंबर से 24 घंटे का हरिनाम संकीर्तन का समापन विशाल भंडारे के साथ संपन्न हो गया। इसके साथ ही नगर पंचायत सहित विभिन्न अंचलों से पहुंचे श्रद्धालुओं ने विशाल भंडारे में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। इस बीच गोविंद बाबा की जय इत्यादि भक्ति में नारों से पूरा समाधि स्थल क्षेत्र गुंजायमान हो उठा।

विशाल भंडारे में बाबा का प्रसाद हर जगह पहुंच जाए इसके लिए पूरी आयोजन समिति अपनी पैनी नजर बनाए हुए थी। इस अवसर पर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष/ संयोजक दीपक सिंह ने कहा कि गोविंद बाबा क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे जनपद सहित देश में पूजनीय है। उनके यहां जो भी भक्त समाधि स्थल पर पहुंचकर सच्चे मन से मन्नते मांगता है तो बाबा उनकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण करते ह। बताया कि मैं बाबा से यही प्रार्थना करता हूं कि पूरे नगर पंचायत सहित क्षेत्र में शांति, सुख एवं समृद्धि कायम हो। इस बीच प्रसाद ग्रहण के साथ ही निराश्रित असहाय लोगों को प्रसाद ग्रहण करने के पश्चात इस भीषण ठंड से बचाव हेतु 1000 लोगों को कंबल वितरित किया गया।

देर शाम से भोजपुरी के सुप्रसिद्ध लोकगीत गायक अंजनी उपाध्याय, अजीत सिंह गोलू, व अनूप सिंह दिलबर के द्वारा भजन एवं देवी गीत की प्रस्तुति की गई स पूरे कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के दृष्टिगत थाना प्रभारी विकास चंद्र पांडे व चौकी प्रभारी कमला शंकर गिरि पूरे थाने के स्टाफ के साथ चक्रमण करते देखे गए।

इस मौके पर विधायक केतकी सिंह, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, अजय सिंह, व्यापारी नेता अरविंद गांधी, धर्मनाथ सिंह, प्रधान शैलेश पासवान, सुशांत सोनी, मिथिलेश तिवारी, दिनेश तिवारी, बृजेश सिंह, सभासद राजेश्वर सिंह, सभासद आनंद सिंह, सभासद मुन्ना वर्मा, सभासद दयाशंकर प्रसाद, सभासद अजय वर्मा, सभासद हृदयनंद गुप्ता, सभासद लक्ष्मण सिंह, रंजन सिंह, राजकुमार वर्मा, हरेंद्र गिरि, सुनील शैलू इत्यादि की उपस्थिति मौजूद रही।

समाधि स्थल को फूलों से सजाया गया
गोविंद बाबा समाधि स्थल को प्राकृतिक फूलों से इतने आकर्षक ढंग से सजाया गया था कि मंदिर परिसर में आए श्रद्धालुओं का कहना था कि आज के दिन देवलोक से देवता भी पधार चुके हैं। नगर पंचायत के हर वार्ड के लोगों ने बाबा के समाधि स्थल पर अपने अभीष्ट की कामना किया तथा कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने में गोविंद बाबा सेवा समिति के कार्यकर्ता लगे रहे।

समाधि स्थल पर उमड़ा जनसैलाब
बाबा के समाधि स्थल पर उमड़े जैन सैलाब के बीच जैसे ही हवन आचार्य भीम शंकर पाठक व आचार्य दीपक पाठक द्वारा शुरू करने के पश्चात स्थानीय लोगों द्वारा गोविंद बाबा की जय श्री चौनराम बाबा की जय, मौनी बाबा की जय, बजरंगबली की जय, महत्पालेश्वरनाथ की जय, गंगा माता की जय, दुर्गा माता की जय इत्यादि नारों से क्षेत्र गुजाएं मान हो उठा। तत्पश्चात मुख्य जजमान गणेश सिंह व गीता सिंह सहित कार्यक्रम संयोजक दीपक सिंह, योगेंद्र सिंह, अरविंद सिंह, अरुण सिंह मुन्ना, नीरज सिंह द्वारा ध्वजारोहण के पश्चात हवन इत्यादि संपन्न किया गया।

Jamuna college
Gyan kunj
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *