
बलिया। हॉस्पिटल रोड में स्थित अजीता मेडिकल के बगल में शारदा नारायण क्लीनिक का एक वर्ष पूर्ण होने पर अतुल पाठक के द्वारा केक काटकर वर्षगांठ मनाया गया। अतुल पाठक ने बताया डॉ. एकिका सिंह स्त्री रोग एवं बांझपन रोग विशेषज्ञ ने पूर्वांचल में लगभग हजार से अधिक सफल आईवीएफ कर के निसंतान घरों में किलकारी को जन्म दिया है जो आज अपनी खुशहाल जिंदगी को जी रहे हैं। साथ ही हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ0 राहुल कुमार जोकि घुटना प्रत्यारोपण व कूल्हा प्रत्यारोपण के लिए पूर्वांचल में जाना माना नाम है साथ ही न्यूरो विभाग के डॉ0 रुपेश के सिंह जो राम मनोहर लोहिया के (पूर्व) न्यूरो सर्जन है। अपनी निरंतर सेवाओं से लगातार बलिया वासियों को अपनी सेवाएं दे रहे है। इस दौरान अभिजीत सिंह अंकुर व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री, राहुल सिंह, आलोक रंजन सिंह, गीता सिंह, अमृता यादव, अजीत तिवारी, मुकेश कुमार, अवनींद्र मिश्रा, भानु सिंह, सलमान, सैफ, मोनू पांडे, अजय कुमार, विशेष कुमार, पिंटू कुमार व दर्जनों लोग मौजूद रहे।

