Ballia : 77 कृषकों को बैंक ने दी 28.16 लाख ऋण


8.90 लाख की हुई वसूली
बलिया।
जिला सहकरी बैंक लि0, बलिया के प्रबन्ध समिति की बैठक विनोद श्ंाकर दूबे की अध्यक्षता में हुई, जिसमें नाबार्ड से निरीक्षण हेतु आये निरीक्षण अधिकारियों द्वारा निरीक्षण के निष्कर्षांे पर चर्चा की गयी। बैठक में निरीक्षण अधिकारियों द्वारा निरीक्षण के दौरान भ्रमण की गयी शाखाओं, समितियों पर मिली कमियों को दूर करने तथा बैंक के अभिलेखों में सुधार हेतु आवश्यक सुझाव दिया गया। बैठक में प्रबन्ध समिति के उपसभपति शकुन्तला पाठक, अनिल कुमार शुक्ला संचालक, घनश्याम पाण्डेेय संचालक, सुधीर कुमार सिंह संचालक, रूद्र प्रताप यादव संचालक, जनार्दन प्रसाद मौर्य संचालक, उदय प्रताप पासवान संचालक, खड़ग बहादुर तवारी संचालक, बच्चा सिंह संचालक उपस्थित रहे। बैठक में अल्पकालीन ऋण वितरण की शाखावार प्रगति एवं वेतन भोगी समितियों की ऋण वितरण की हुई प्रगति ऋण वसूली एवं निक्षेप संचय की प्रगति की समीक्षा की गयी। बैंक द्वारा 77 कृषकों को 28 फरवरी तक मु0 28.16 लाख वितरण किया। 4 वेतन भोगी समितियों को मु0 124.52 लाख ऋण वितरण किया गया है। जनपद की 11 समितियों की ऋण सीमा बैंक द्वारा स्वीकृत है, जिसके माध्यम से समितियों के सदस्यों को ऋण वितरण का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। दिनांक 28 फरवरी तक मु0 8.90 लाख की वसूली हुई है। बैठक में बैंक द्वारा आगामी माह ऋण वितरण एवं वसूली निक्षेप में वृद्धि करने के लिए निर्देश दिये गये है।

Leave a Comment