Ballia : पेड़ से टकराई बाइक, दो युवकों की हुई दर्दनाक मौत


बांसडीह (बलिया)।
बांसडीह मिश्रवालिया मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप के पास रविवार को अनियंत्रित बाइक के पेड़ से टकरा जाने से हुई सड़क दुर्घटना में जहां एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस घायल युवक को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंचाया। वहीं दूसरे युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया। वहीं इलाज के दौरान पहले युवक की भी मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के वार्ड नंबर 12 काठबंधवा निवासी 20 वर्षीय गुड्डू राजभर पुत्र सुरेंद्र राजभर एवं 21 वर्षीय सूरज राजभर पुत्र मुनिनाथ राजभर अपनी बाइक से सवार होकर किसी कार्यवश मिश्रवालिया से बांसडीह आ रहे थे। बाइक सूरज चला रहा था। अभी वह मिश्रवालिया पहुंचे थे कि सड़क के किनारे उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी की पेड़ के छल्ले निकल गए और दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। आस-पास के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दिया। पुलिस ने घायलों के इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांसडीह पहुंचा जहां पर चिकित्सकांे ने गुड्डू राजभर को मौत घोषित कर दिया एवं सूरज राजभर को गंभीर स्थिति देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। जिलाचिकित्सालय में चिकित्सकों ने सूरज राजभर गंभीर स्थिति देखते हुए वाराणसी रेफर किया गया, लेकिन अस्पताल के बाहर एंबुलेंस में ही उनकी भी मौत हो गई। घटना के बाद दोनांे परिवारों में कोहराम मच गया। परिजनों की चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया। बताया जा रहा है कि दोनांे युवक मजदूरी करने गए थे वापसी में यह घटना हुई है।


26 अप्रैल को हुआ था युवक का विवाह

घटना में मृत युवक सूरज राजभर का विवाह विगत नौ दिन पहले 26 अप्रैल को सहतवार थाना क्षेत्र के कुम्हैला निवासी रेनू पुत्री दीना राजभर के साथ हुई थी। आस-पास के लोगांे ने बताया कि सूरज को उसके ससुराल से मोटरसाइकिल मिला था, अभी कल शनिवार को ही बहू के यहां से कलेवा आया था और आज यह घटना हो गई। वहीं इस घटना के बाद नवविवाहिता रेनू के करुण क्रंदन से आस-पास लोग भी मर्माहत रहे। सभी क्रूर नियति को कोश रहे थे।

इसे भी पढ़े -   Ballia : सीओ बांसडीह प्रीति त्रिपाठी ने शराब की दुकानों का किया निरीक्षण

Leave a Comment