रोशन जायसवाल


बलिया। निकाय चुनाव की तैयारी को लेकर भाजपा ने फिर से निकाय चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। मंगलवार को पूर्वांचल विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं नगर पालिका परिषद बलिया के निकाय चुनाव प्रभारी नरेन्द्र सिंह ने नारायणी सिनेमा हाल में बूथ प्रभारियों के साथ आवश्यक बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि नगर पालिका बलिया क्षेत्र में जितने भी बूथ है उन सभी बूथ अध्यक्षों को साथ मिलकर मतदाताओं से सम्पर्क बनाये रखें। उनकी जो भी समस्याएं है उसे भी देखते रहे। चुनाव अप्रैल-मई माह में होने की सम्भावन है, उसको देखते हुए आप लोग तैयारी में लग जाये। बैठक में जय प्रकाश साहू जिलाध्यक्ष, प्रभारी विजय बहादुर सिंह, नकुल चैबे, संजीव कुमार डम्पू, देवव्रत दुबे, सुनील तिवारी, नीतू पाण्डेय, संध्या पाण्डेय, राजेश गुप्ता, संजय चैबे, श्याम बाबू आदि शामिल रहे।
