
बैरिया (बलिया)। मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए मक्का क्रय केंद्र का उद्घाटन मंगलवार को सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त के अनुज ब्लॉक प्रमुख मुरली छपरा कन्हैया सिंह ने सोनबरसा मंडी समिति में फीता काट कर किया। उद्घाटन अवसर पर किसान धनवती देवी द्वारा अपना 20 क्विंटल मक्का क्रय केंद्र पर बेचा गया। बता दे कि मोटे अनाज की पैदावार के लिए एक तरफ जहां सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त द्वारा लगातार बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में किसानों को सांसद ने आस्वस्थ किया था कि जनपद में मक्का व बाजरा क्रय केंद्र स्थापित किया जाएगा, जिसके क्रम में मक्का क्रय केंद्र का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख द्वारा सोनबरसा मण्डी में किया गया। इस अवसर पर श्याम सुंदर उपाध्याय, मनोज सिंह, डॉ0 अनंत सिंह, उदय प्रताप सिंह आदि किसानों के अलावा जिला खाद्य विवरण अधिकारी अविनाश चंद्र सागर, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी सतीराम यादव, विपणन निरीक्षक परीक्षित आनंद, रंजन आशुतोष आदि मौजूद रहे।