
सिकंदरपुर। शुक्रवार को शांति सिंह मेमोरियल संस्थान एवं अनुसंधान केन्द्र नवानगर में विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर रक्तदान एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का आयोजन कालेज के अस्पताल में किया गया। संस्थान के चेयरमैन भुवाल सिंह ने रक्तदान के लिये सभी को प्रेरित किया तथा बताया कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है, इसके लिये सभी को आगे आने की जरूरत है। रक्तदान से शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती। रक्तदान से किसी जरूरतमंद की जिन्दगी बचाई जा सकती है। इसलिये हर एक स्वस्थ्य व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए एवं इसके लिए लोगों को जागरूक करने की अवश्यकता है। रक्तदान करने के बाद 24 घंटे में खून बनना शुरू हो जाता है, इससे ह्रदय रोग सहित अन्य संक्रामक बीमारियों से बचा जा सकता है। सभी लोगों से उन्होनें रक्तदान में अपना सहयोग करने का अनुरोध किया और बताया कि प्रत्येक 6 माह में सभी स्वस्थ व्यक्ति को एक बार रक्तदान जरूर करना चाहिए। उन्होनें संस्था के प्रांगण में उपस्थित लगभग दो दर्जन से अधिक स्टाफ छात्र-छात्राओं को रक्तदान करने के लिये धन्यवाद दिया।

