Ads

1 / 3
Caption Text
2 / 3
Caption Two
3 / 3
Caption Three
3 / 3
Caption Three

Ballia : 46 करोड़ 51 लाख 53 हजार रुपये की लागत बीएसटी बंधा मार्ग का होगा चौड़ीकरण व ढलाई: सांसद

बैरिया। द्वाबावासियों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है, क्यांेकि 46 करोड़ 51 लाख 53 हजार रुपये की लागत से टेंगरही से जयप्रकाश नगर तक बीएसटी बंधा मार्ग का होगा चौड़ीकरण व सीसी ढलाई। उक्त जानकारी देते हुए सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने बताया कि इसके लिए शासन ने धन की व्यवस्था कर दी है। एक करोड़ रुपये का प्रथम क़िस्त अवमुक्त भी हो गया है। जल्द ही इस पर लोक निर्माण विभाग द्वारा कार्य शुरू करा दिया जाएगा। इससे पूर्व जयप्रकाश नगर से बकुल्हा तक उक्त मार्ग का 22 करोड़ रुपये की लागत से चौड़ीकरण व पक्कीकरण का कार्य प्रगति पर है। सांसद ने बताया कि लालगंज में नवम्बर माह में ही 11/33 केबीए विद्युत उपकेंद्र के निर्माण के लिए भूमि पूजन होगा। सुदिष्ट बाबा के मेला परिसर में अवस्थित सुदिष्ट बाबा के समाधि के निकट 10 लाख रुपये की लागत से रैन बसेरा का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए अपने सांसद निधि से धन अवमुक्त कर दिया हूॅ। वीरेन्द्र सिंह मस्त ने भाजपा सरकार के उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि लोगों को निर्बाध गति से बिजली मिले इसके लिए जरूरी उपाय किये जा रहे है, जिसमंे हाईटेंशन के तारों खम्भों को बदलने और एलटी लाइन पूरी तरह से केबिल से आपूर्ति करने की व्यवस्था की जा रही है।
इनसेट: –
बैरिया। किसानांे को उन्नति किस्म के अत्याधुनिक खेती व आर्गेनिक खेती के लिए किसानों को उत्साहित करने और उन्हें सुगमता से ऋण मुहैया कराने के लिए मंगलवार को मुरलीछपरा ब्लाक परिसर में बैरिया व मुरलीछपरा विकास खंडों के किसानों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इसमें किसानों के साथ-साथ मुख्य विकास अधिकारी, बैंकर्स व कृषि विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे। सांसद ने अधिक से अधिक किसानों को इस कार्यशाला में भाग लेने का आह्वान करते हुए कहा कि ं नई-नई जानकारियों के साथ किसानों को जरूरी सहायता प्राप्त करने के तरीके बताए जाएंगे।

Jamuna college
Gyan kunj
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *