Ads

1 / 3
Caption Text
2 / 3
Caption Two
3 / 3
Caption Three
3 / 3
Caption Three

Ballia : चिकित्सक दंपति के खिलाफ केस प्रकरण: सांसद नीरज से मिले आईएमए के डॉक्टर

बलिया। चिकित्सक दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन व बलिया नर्सिंग होम एसोसिएशन के सम्मानित सदस्यों की आपात बैठक चंद्रशेखर नगर में आयोजित की गई। बैठक के उपरांत जिले के आइएमए व नर्सिंग होम एसोसिएशन से जुड़े चिकित्सकों का एक प्रतिनिधिमण्डल सांसद नीरज शेखर से मिलकर पत्रक सौंपा।. सांसद ने भरोसा दिलाया कि इस प्रकरण में पूरी तरह से न्याय होगा। सांसद नीरज शेखर से आइएमए के चिकित्सको ने पुलिस की कार्रवाई को विधि के विरुद्ध व निराधार बताया। कहा कि प्राथमिक जांच में मिले साक्ष्य को पुलिस के अफसर नजरअंदाज नहीं कर सकते है। नाजायज दवाव बनाने के लिए यह मुकदमा दर्ज किए गया हैं, जबकि सीसीटीवी फुटेज में भी पुलिस अफसरों ने पाया हैं कि मृतका खुद ही लिफ्ट कक्ष का दरवाजा खोलकर घुसी हैं। ऐसे में चिकित्सक दम्पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाना सरासर गलत व निराधार हैं। इस मौके पर आईएमए के अध्यक्ष डा. डी राय, डॉ. एके गुप्ता, डॉ. राजेश केजरीवाल, डॉ. पीके सिंह गहलौत, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. जेपी सिंह, डॉ. जीएस पाठक, डॉ. वीरेंद्र कुमार, डॉ. एम आलम, डॉ. अजीत सिंह, डॉ. बीके गुप्ता, डॉ. सुजीत कुमार डॉ. आफ़ताब आलम आदि चिकित्सकों ने पुलिस द्वारा लिखे गए हत्या के मुकदमे को गलत बताया हैं। कहा कि पुलिस न्याय की बात करके किसी कों भी बरगलाने की कोशिश न करें। बता दें कि इस प्रकरण में एसपी देवरंजन वर्मा से मिलकर आईएमए ने मामले को बेवजह तूल न देने की मांग की है।

Jamuna college
Gyan kunj
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *