
बेल्थरा रोड। उभांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टगुनिया के सामने में हाहानाला से तुर्तीपार को जाने वाले मार्ग पर शनिवार की शाम करीब 7ः00 बजे एक बाइक तथा साइकिल सवार की आपस में भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतना तेज था कि दोनों सवार सड़क के किनारे पत्थर पर जाकर गिर गए। जिन्हें उन्हें काफी गंभीर चोट आयी है। जानकारी के अनुसार ग्राम टगुनिया निवासी कठिन राजभर 60 वर्ष साइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहे थे, कि सामने से ग्राम एकसार पिपरौली निवासी रितेश 30 वर्ष अपने एक सहयोगी साथी के साथ सामने से आकर सीधे साइकिल में भिड़ गया, जिससे साइकिल सवार कठिन राजभर सहित बाइक सवार रितेश नामक युवक बुरी तरह चोटिल हो गया। 108 नंबर एंबुलेंस की सहायता से घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर में कराया गया, जहां चिकित्सक ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल बलिया के लिए रेफर कर दिया। घटना की सूचना पाकर उभाव पुलिस के अलावा घायलों के परिजन सरकारी अस्पताल पहुंच चुके थे। घटना की सूचना पाकर पुलिस भी अस्पताल पहुंच कर जांच में जुट गई थी।

