Ads

1 / 3
Caption Text
2 / 3
Caption Two
3 / 3
Caption Three
3 / 3
Caption Three

Ballia : 23 सामुदायिक शौचालय व 18 पंचायत भवनों का रास्ता साफ


राजस्व विभाग ने भूमि चिह्नित कर भेजी रिपोर्ट
सिकंदरपुर
। भूमि के अभाव में पिछले करीब दो साल से लंबित तहसील क्षेत्र के दो दर्जन गांवों में सामुदायिक शौचालय व डेढ़ दर्जन गांवों में पंचायत भवन के निर्माण का रास्ता अब साफ हो गया है। तहसील स्तर से इसकी रिपोर्ट बनाकर जिला मुख्यालय व शासन को भेज दी गई है। इसमें नवानगर ब्लॉक के 23, पंदह ब्लॉक के 16 व मनियर ब्लॉक की दो ग्राम पंचायत शामिल हैं। जमीन की अनुपलब्धता के कारण तहसील क्षेत्र की 23 ग्राम पंचायतों में सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान परवान नहीं चढ़ पा रहा था। शासन के मंशा के अनुरूप राजस्व विभाग ने इस अवरोध को दूर कर दिया है। इससे नवानगर ब्लॉक के बघुड़ी, भरथांव, खटॅगी मठ रामगीर, ढोरीडीह, कटघरा जमीन, चांड़ी, करमौता, खटँगा, गाजीपाकड़, चकपुरुषोत्तिम, नवानगर, अराजीकरियापार, चकभड़ीकरा, चकहाजी उर्फ शेखपुर व चकखान शामिल है। इसके अलावा पंदह ब्लॉक के हरिपुर, भूड़ाडीह, अखैनी, चकउसरैला, जनुवान व चकबहाउदीन तथा मनियर ब्लॉक के बहदुरा और अजनेरा में अब शौचालय निर्माण का रास्ता साफ हो गया है।

ग्राम सचिवालय के लिए एलॉट हुई जमीन
तहसील क्षेत्र की 18 ग्राम पंचायतों में सचिवालय न होने से ग्रामीणों को काफी दिक्कत हो रही थी। अब भूमि आवंटित होने के बाद नवानगर ब्लॉक के कटघरा जमीन, खटॅगी मठ रामगीर, चाकखान, गांगकिशोर, नवानगर, चकपुरुषोत्तिम, खटँगा व महरो तथा पंदह ब्लॉक के कड़सर, एकईल, चकउसरैला, पहराजपुर, सोनाडीह, जनुवान, मुड़ेरा, भूड़ाडीह, उकछी व परसादपुर में ग्राम सचिवालय का निर्माण संभव हो सकेगा, जिससे ग्रामीणों की समस्याएं कम होने की उम्मीद है।

41 ग्राम पंचायतों में भूमि हुई आवंटित
इस सम्बंध में एसडीएम प्रशांत कुमार नायक ने बताया कि शासन के मंशा के अनुरूप कार्य किया जा रहा है। तहसील क्षेत्र की 41 ग्राम पंचायतों में भूमि आवंटित कर रिपोर्ट भेज दी गई है। जल्द ही यहां निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

Jamuna college
Gyan kunj
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *