Ballia : ढाई लाख रुपया रिश्वत लेता चकबन्दी कर्मचारी गिरफ्तार


एंटी करप्शन टीम ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को रंगे हाथ पकड़ा
कर्मचारी व सहायक चकबंदी अधिकारी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

रमेश जायसवाल
सिकंदरपुर (बलिया)।
ढाई लाख रुपए रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन टीम आजमगढ़ ने बुद्धवार को नगर के रोडवेज बस स्टैंड के पास से चकबन्दी विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। कर्मचारी के पास से बरामद रुपए एवं कर्मचारी के बयान के आधार पर एंटी करप्शन टीम द्वारा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राजेश राय व सहायक चकबंदी अधिकारी ललित कुमार के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस कार्रवाई के बाद चकबंदी विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के करमौता गांव निवासी राजेश कुमार राय उर्फ हुकुम राय पुत्र उदय नारायण राय सहायक चकबन्दी अधिकारी, सिकन्दरपुर कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर तैनात है, जिसे एंटी करप्शन आजमगढ़ की टीम ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर नगर के रोडवेज बस स्टैंड के पास से 2.50 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। वहीं पकड़े गए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के बयान के आधार पर ललित कुमार, सहायक चकबन्दी अधिकारी, सिकन्दरपुर तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के विरुद्ध मुकदमा एंटी करप्शन टीम द्वारा कोतवाली में पंजीकृत कराया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में एंटी करप्शन प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर बाबू आजमगढ़, निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह, निरीक्षक सुखवीर सिंह भदौरिया, निरीक्षक ब्रजेश द्विवेदी, निरीक्षक कैलाश चन्द्र, मुख्य आरक्षी ओमकार सिंह यादव, मुख्य आरक्षी विकास कुमार जायसवाल, आरक्षी आनन्द कुमार यादव, आरक्षी अमित सिंह, आरक्षी मुकेश कुमार पटेल, आरक्षी पंकज सिंह, जितेन्द्र कुमार आजमगढ़, अरविन्द यादव गोरखपुर आदि मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े -   भाजपा नेता ने कहा, यूपी में 80 सीटों पर हासिल होगी जीत

Leave a Comment