
बलिया। सीबीएसई का रिजल्ट आने पर दिल्ली पब्लिक स्कूल में जश्न का माहौल है। 12वीं की परीक्षा में शगफ फरहत ने स्कूल में टाप किया है। शगफ ने 94.4 प्रतिशत, तस्मिया नूर ने 93 प्रतिशत, अरबाज तनवीर 92.2, रूपाली पांडेय 91.8 तथा आर्यन सिंह ने 91.2 प्रतिशत प्राप्त किया। बता दें कि शगफ के पिता रेलवे से सेवानिवृत जावेद खां ने बताया कि शगफ शुरू से ही पढ़ने में तेज है। विद्यालय का रिजल्ट 90 प्रतिशत रहा। वहीं हाईस्कूल में राशेश्वर कुमार केशरी और इकरा इलहाम ने 95.2 प्रतिशत पाकर विद्यालय में टाप किया है। दूसरे स्थान पर आरिफ खांन 93 प्रतिशत, सृष्टि तिवरी 92.2 तथा चौथे स्थान पर आर्यन मौर्य 91.4 प्रतिशत प्राप्त किया। स्कूल के प्रबंधक शाहिद जहांगीर खां, उप प्रबंधक इमरान खां और प्रधानाचार्य उषा तिवारी ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। इस दौरान मो. आदिल, अब्दुल वाहिद, देवेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, मनोज त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

