Ads

1 / 3
Caption Text
2 / 3
Caption Two
3 / 3
Caption Three
3 / 3
Caption Three

Ballia : जिला स्तरीय सीनियर वर्ग की कुश्ती एवं एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन


बलिया।
खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ के तत्वावधान में जिला बलिया द्वारा जिला स्तरीय सीनियर वर्ग पुरूष कुश्ती एवं पुरूष एवं महिला वर्ग की एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम, बलिया़ में किया गया, जिसमें कुश्ती प्रतियोगिता का उद्धाटन मुख्य अतिथि प्रभुनाथ अध्यक्ष जिला कुश्ती संध एवं पुरस्कार वितरण नगर मजिस्ट्रेट इन्द्रकान्त द्विवेदी द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि का स्वागत जवाहर लाल यादव क्रीड़ाधिकारी एवं अजय प्रताप साहू उप क्रीड़ा अधिकारी द्वारा द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए निरन्तर कड़ी मेहनत कर जनपद, प्रदेश एवं देश का नाम रौशन करें।

इस अवसर पर सचिव कुश्ती संध अरविन्द गुप्ता, मुश्ताक पहलवान, समीउल्लाह, प्रशिक्षक सच्चितानन्द राय, रोहित भारद्वाज, धर्मेन्द्र पाण्डेय, चन्द्रभान सिंह, मो0 नसीम आदि उपस्थित रहे। 50 कि0 भार वर्ग में प्रथम कमलेश यादव, द्वितीय विवेक सिंह तृतीय भरत यादव एवं प्रभात, 54 कि0 में प्रथम सचिन यादव, द्वितीय दीपक कुमार वर्मा तृतीय मोहित कुमार एवं प्रेम कुमार, 57 कि0 में प्रथम आनन्द यादव, द्वितीय राजू कुमार तृतीय रवि वर्मा एवं शनि यादव 61 कि0 में प्रथम अमरेन्द्र कुमार सिंह, द्वितीय अभिनव सिंह तृतीय अनुज वर्मा एवं विनय कुमार 65 कि0 में प्रथम कृष्ण कुमार ठाकुर, द्वितीय सरफराज अन्सारी तृतीय अनिल एवं सर्वजीत कुमार, 70 कि0 में प्रथम राहुल कुमार द्वितीय विश्वजीत प्रताप सिंह तृतीय अमित कुमार एवं विनोद यादव, 74 कि0 में प्रथम आकाश कुमार, द्वितीय आजाद तृतीय दीपू वर्मा एवं पंकज साहनी, 79 कि0 में प्रथम सत्य प्रकाश, द्वितीय बलवन्त तृतीय दीपक कुमार एवं संदीप यादव, 86 कि0 में प्रथम कुलदीप, द्वितीय बलवन्त सिंह तृतीय सद्दाम एवं निखिल कुमार, 92 कि0 में प्रथम अभिषेक सिंह, द्वितीय मनोज कुमार तृतीय प्रवीण कुमार एवं सोनू रहे। प्रतियोगिता में कुल 77 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। निर्णायक प्रवीण कुमार यादव, अरविन्द गुप्ता, सुधीर सिंह, प्रेम चन्द यादव, धनन्जय मौर्य, उजेर, धर्मेन्द्र पाण्डेय, सुशील कुमार रहे। एथलेटिक्स प्रतियोगिता का उद्धाटन मुख्य अतिथि त्रिभुवन मुख्य राजस्व अधिकारी, बलिया द्वारा एवं पुरस्कार वितरण अध्यक्ष जिला ओलम्पिक संध ई0 अरूण सिंह एवं िवशिष्ट अतिथि श्री मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव सचिव जिला एथलेटिक्स संध, बलिया द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि का स्वागत श्री जवाहर लाल यादव क्रीड़ाधिकारी एवं अजय प्रताप साहू उप क्रीड़ा अधिकारी द्वारा द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए निरन्तर कडी मेहनत कर जनपद, प्रदेश एवं देश का नाम रौशन करें। दोनांे वर्गाें में 12-12 स्पर्धाएं आयोजित की गयी, जिसमें पुरूष वर्ग के 100 मी0 में प्रथम रोहित, द्वितीय प्रमोद, तृतीय रजनीश, 200 मी0 में प्रथम प्रमोद, द्वितीय रजनीश यादव तृतीय हरेराम 400 मी0 में प्रथम रोहित यादव, द्वितीय अंकित यादव, तृतीय पंकज प्रसाद, 800 मी0 में प्रथम सोनू, द्वितीय रजनीकान्त, तृतीय अमरजीत, 1500 मी0 प्रथम अवनीश, द्वितीय शिव नारायण, तृतीय गुलशन, 3000 मी0 प्रथम श्ुालभ चन्द्रा, द्वितीय शिव नारायण, तृतीय राजकुमार, जेबलिन थ्रो प्रथम प्रिन्स द्वितीय अनुराग तृतीय मयंक सिंह, लम्बीकूद प्रथम रोहित, द्वितीय सूरज, तृतीय उमेश, ऊँचीकूद प्रथम सूरज, द्वितीय पंकज, तृतीय आदित्य राज, चक्का प्रक्षेप-प्रथम शौर्य सिंह, द्वितीय सौरभ राय, तृतीय शैलेश भारद्वाज, गोला प्रक्षेप-प्रथम सौरभ राय, द्वितीय शिवांक तिवारी, तृतीय अनुराग प्रकाश, 110 मी0 हर्डिल-प्रथम आयुष यादव द्वितीय पंकज तृतीय आशिष ने प्राप्त किया। महिला वर्ग के 100 मी0 में प्रथम काजल, द्वितीय साधना, तृतीय प्रियंका, 200 मी0 में प्रथम प्रियंका, द्वितीय आर्य नन्दनी तृतीय अल्का 400 मी0 में प्रथम अंजलि, द्वितीय आर्य नन्दनी, तृतीय राजश्री, 800 मी0 में प्रथम अंजलि, द्वितीय विजय लक्ष्मी, तृतीय अल्का, 1500 मी0 प्रथम सोनम, द्वितीय माधुरी, तृतीय नीतू, 3000 मी0 प्रथम सोनम, द्वितीय माधुरी, तृतीय गुडिया, जेबलिन थ्रो प्रथम रानु यादव द्वितीय काजल तृतीय आयत, लम्बीकूद प्रथम साधना, द्वितीय गुडिया, तृतीय नीतू, ऊॅचीकूद प्रथम आतिका, द्वितीय सलोनी, तृतीय दरूशा, चक्का प्रक्षेप-प्रथम साक्षी राय, द्वितीय सोनाली शुक्ला, तृतीय सारिका तिवारी, गोला प्रक्षेप- प्रथम साक्षी राय, द्वितीय सारिंका तिवारी, तृतीय पल्लवी गुप्ता, 110 मी0 हर्डिल- प्रथम अंशू यादव द्वितीय सुरभि कुमारी तृतीय अंकिता राजभर ने प्राप्त किया निर्णायक अजय राज सिंह, कुन्दन गुप्ता, शेखर गुप्ता, रिंकु, ओम प्रकाश यादव, श्यामजी प्रसाद, जमाल अख्तर एवं करन कुमार रहे। उक्त प्रतियोगिताओं में कुल 80 पुरूष एवं 76 महिला खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। संचालन मो0 जावेद अख्तर द्वारा किया गया। अन्त में क्रीड़ाधिकारी ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।

Jamuna college
Gyan kunj
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *