
बांसडीह। मनबढ़ युवकों ने शादी में आए डीजे संचालक को मारपीट कर घायल कर दिया। बीच-बचाव करने आए अन्य दो युवक भी मारपीट की घटना में घायल हो गए। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगांे के खिला़फ हत्या के प्रयास सहित अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले में पीड़ित श्रीराम साहनी पुत्र बीर बहादुर साहनी निवासी सलेमपुर थाना बांसडीह रोड ने बताया कि शनिवार को मेरा डीजे संचालक करन सिंघानिया निवासी कामपुर थाना फेफना कोतवाली क्षेत्र के मैरीटार गांव में कन्हैया साहनी के घर शादी में डीजे लेकर बजाने के लिए गया था ।जिसमे करीब शाम के छः बजे डीजे पर गाना बजाने एवं नाचने को लेकर मैरीटर निवासी गोपी सहनी, विक्की साहनी, सरलउर्फ किशन साहनी,कमल साहनी, मुगुल साहनी गाली-गलौज करने लगे मना करने पर करन सिंघानिया को लात घुसे फाइट से मारने लगे जिसे उसे सिर और पीठ में चोट आई है। बीच-बचाव करने आए शत्रुघ्न साहनी व सूरज साहनी को भी उपरोक्त लोगों ने जान से मारने की नियत से फाइट से सिर पर मार दिया, जिससे उनका सिर फट गया। वहां मौजूद लोगांे द्वारा बीच-बचाव करने पर जान बची। हम तत्काल घायलों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बांसडीह पहुंचे जहां बीच-बचाव करने आए दोनों लोगों को गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं कोतवाल योगेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल सभी को रविवार को गिरफ्तार कर चलान न्यायलय कर कर दिया गया है। अग्रिम विधिक कार्रवाई चल रही है।

