Ads

1 / 3
Caption Text
2 / 3
Caption Two
3 / 3
Caption Three
3 / 3
Caption Three

Ballia : दिव्यांगजनों को उपकरण निःशुल्क दिए जाते हैं, दलालों से बचें: जिला दिव्यांगजन अधिकारी

मनोज कुमार


बलिया।
ए०के० गौतम जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, बलिया ने बताया है कि जनपद के समस्त दिव्यांगजनों को सूचित किया जाता है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित कृत्रिम अंग सहायक उपकरण एवं मोटराइज्ड ट्राई-सायकिल योजनान्तर्गत पात्र दिव्यांगजन को निःशुल्क सहायक उपकरण प्रदान किये जाते हैं। कार्यालय को जानकारी मिली है कि जनपद में कतिपय दलाल किस्म के व्यक्ति अपने को विकास भवन ध् ब्लाक के कर्मचारी बताते हुए ट्राई-सायकिल, मोटराइज्ड ट्राईसायकिल दिलाने हेतु धनराशि की मांग कर रहे हैं, जबकि उक्त उपकरण पूर्णतया निःशुल्क है। आप इनके झांसे में कदापि न आयें, अन्यथा आपको आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है। इस योजनान्तर्गत किसी प्रकार की कोई धनराशि मांग सम्बन्धी जानकारी मिलने पर आप तत्काल 8707528924, 9473570293 नम्बरों पर सम्पर्क करते हुए अथवा विकास भवन में अवस्थित कार्यालय, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, बलिया के कक्ष में अपनी लिखित शिकायत दर्ज करा सकते हैं, जिससे सुसंगत धाराओं में विधिक कार्यवाही करायी जा सके।

Jamuna college
Gyan kunj
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *