
रसड़ा। कोतवाली क्षेत्र के मोकलपुर परसिया गांव में सोमवार के दोपहर बगीचे में रखे तेलहन लकड़ी उपले भूसा में अज्ञात कारणों से लगी आग से लगभग 50,000 हजार रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। सूचना मिलते ही ग्रामीणों और अग्निशमन की गाड़ी पहुंचकर आग को बुझाया। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र मोकलपुर परसिया गांव निवासी रामप्रवेश यादव पुत्र रामधन यादव के घर के सामने बगीचे में तेलहन के लगभग 50 बोझ लकड़ी, उपले, भूसा आदि रखे हुए थे सोमवार को लगभग दोपहर के समय अज्ञात कारणों से आग लग गई आग लगते ही देखते ही देखते भयंकर रूप ले लिया, जिसमें तेलहन के 50 बोझ चौकी, लकड़ी, उपला, भूसा सब जलकर खाक हो गया। सूचना मिलते ही अग्निशमन और ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया तब जाकर आग शांत हुआ नहीं तो अगल-बगल कई घर लपेटे में ले लेता।