Ads

1 / 3
Caption Text
2 / 3
Caption Two
3 / 3
Caption Three
3 / 3
Caption Three

Ballia : भारतीय नववर्ष का पहला दिन: आरएसएस के पथ संचलन में दिखा उत्साह

जगह-जगह हुई फूलों वर्षा
बलिया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से शुक्रवार को शहर के रामलीला मैदान से विराट पथ संचलन निकाला गया। इस दौरान हजारों की संख्या में स्वयं सेवक बंधुओं ने एलआईसी तिराहा, हनुमानगढी मंदिर, विजय सिनेमा रोड, चौक, सेनानी उमाशंकर सिंह चौराहा, विशुनीपुर, चित्तू पांडेय चौराहा, रेलवे स्टेशन, मालगोदाम रोड होते हुए पुनः रामलीला मैदान पहुंचकर जनसमारोह के रूप में संपन्न हुआ। इस दौरान आगे-आगे संघ का घोष दल मधुर धुन बजाता चल रहा था। पथ संचलन में शामिल स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में थे।

जिन्हें देखने के लिए सड़क के दोनों तरफ लोग खड़े थे। जगह-जगह स्वयंसेवकों पर लोगों ने पुष्प वर्षा की। प्रचार प्रमुख मारूति नंदन ने बताया कि स्वयंसेवकों में समर्पण का भाव होना चाहिए। भारत आज करवट ले रहा है। सर्वाधिक विकास की ओर अग्रसर है। कुछ शक्तियां देश को अंदर से खोखला करना चाहती है।

अपने ही देश के कुछ स्वार्थी लोग इन शक्तियों के साथ खड़े हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि भारत एक बार फिर विश्व गुरु बन सकता है। भगवान राम, कृष्ण, शिवाजी की नीति से निश्चय ही भारत का भविष्य उज्ज्वल है। शिवाजी ने मां-बहनों का सम्मान कर आदर्श प्रस्तुत किया। जबकि कृष्ण हमेशा धर्म का साथ दिया। कलयुग में संगठन से ही विश्व का कल्याण होने वाला है।

Jamuna college
Gyan kunj
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *