Ads

1 / 3
Caption Text
2 / 3
Caption Two
3 / 3
Caption Three
3 / 3
Caption Three

Ballia : समाज की संरचना में गाडगे की भूमिका को भुलाया नहीं जा सकता : हंसू राम


बेल्थरारोड (बलिया)।
सुभासपा के क्षेत्रीय विधायक हंसू राम ने बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में संत गाडगे जी महाराज का परिनिर्वाण के मौके पर ग्राम तुर्तीपार में आयोजित मंच से बुद्धवार को कहा कि समाज की संरचना में गाडगे की भूमिका को भुलाया नहीं जा सकता। उनके यादगार को निरन्तर ताजा रखने के लिए तुर्तीपार चौराहे पर मूर्ति स्थापित कराने के साथ-साथ उसके सुंदरीकरण कराने की घोषणा की और कहा कि को लेकर कहा कि संत गाडगे बाबा की मूर्ति चौराहे पर लगाई जाएगी और यह चौराहा संत गाडगे बाबा के नाम से जाना जाएगा। उन्होनें कहा कि संत गाडगे बाबा का जो शिक्षा के प्रति संदेश रहा है, उस पर अभी सार्थक पहल की और जरुरत है। उनके विचारों व पद चिन्हों पर चलना ही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

भूखों को भोजन, प्यासे को पानी, नंगे शरीर को वस्त्र, गृह विहीन को घर, गरीब बच्चे-बच्चियों को शिक्षा, रोगी, अंधे और अपाहिज को दवा, बेरोजगारों को रोजगार, बेजुबान जानवरों, पक्षियों की सुरक्षा गरीब जवान बच्चे-बच्चियों की शादी निराश व दुखी लोगों को प्रोत्साहन, शराब खोरी, रूढ़ियों और अंध विश्वासों का विरोध उनका सपना रहा। कहा कि साफ-सफाई से रहना जनसहयोग द्धारा सामाजिक कार्यों का निष्पादन माता-पिता और बड़ों से ज्ञान की बातें सिखना तर्क शक्ति और विवेक को जगाने के प्रति जीवन काल में सक्रिय रहे। समारोह में विशिष्ट अतिथि विधायक जयप्रकाश अंचल, पूर्व सांसद रमाशंकर विद्यार्थी, जिला पंचायत सदस्यों में दिनेश यादव फौजी, चंद्रभान राम, जनार्दन यादव, हरेराम यादव, के अलावे मोल्हू राम कन्नौजिया, लोक गीत गायक पप्पू पांडे, कवि व शायर अरशद हिन्दुस्तानी, बलबीर यादव, दिनेश भारती, अरबाज खान, मुन्ना प्रसाद, इरफान अहमद आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता अशोक कन्नौजिया एवं संचालन रजनीश कन्नौजिया ने किया। कार्यक्रम का आयोजन पूर्व ग्राम प्रधान अखिलेश कन्नौजिया ने किया था।

Jamuna college
Gyan kunj
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *