Ads

1 / 3
Caption Text
2 / 3
Caption Two
3 / 3
Caption Three
3 / 3
Caption Three

Ballia : राष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल प्रतियोगिता में बालिकाओं ने जनपद व प्रदेश को किया गौरवान्वित


बलिया।
’’प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती’’ इसको आवश्यकता होती है एक अच्छे गुरु की और सही अवसर की। इसको सिद्ध कर दिखाया है बलिया जनपद के सुदूर क्षेत्र बेल्थरा रोड तहसील के सोनाडीह गांव के गरीब मजदूर, किसान के घर जन्मी होनहार प्रतिभावान बालिका फुटबॉल खिलाड़ियों ने और उनको तराशने का काम कर रहे हैं उनके फुटबॉल प्रशिक्षक राम प्रकाश जो कम्पोजीट विद्यालय सोनाडीह में खेल अनुदेशक के पद पर कार्यरत हैं और यह बालिकाएं भी उसी विद्यालय की छात्रा हैं।

रामप्रकाश इन बालिकाओं को देश के कोने-कोने में आयोजित होने वाले कई राष्ट्रीय स्तर के बालिका फुटबॉल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर जनपद ही नहीं बल्कि प्रदेश का नाम इन लड़कियों ने गौरवान्वित किया। इनके गुरु राम प्रकाश का मुख्य उद्देश्य इन बालिकाओं को भारतीय राष्ट्रीय फुटबॉल टीम चयनकर्ताओं तक इनको पहुंचाना है। सोनाडीह में एक नहीं कई बालिकाओं की टीम बन चुकी हैं। ये बालिकाएं कई राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में विजेता एवं उपविजेता रहीं हैं।

उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ एवं खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के संयुक्त समन्वय से दिनांक 19 जून 2024 से 26 जून 2024 तक बाराबंकी में अंडर 17 बालिका फुटबॉल चैंपियनशिप का भव्य आयोजन हो रहा है, जिसमें सोनाडीह बेल्थरा रोड बलिया से एक या दो नहीं वरन 10 बालिकाओं का आजमगढ़ मंडल टीम में चयन हुआ है, जिसमें कुमारी प्रिया नेहा यादव सलोनी शर्मा नेहा राजभर सलोनी एवं सरिता पूर्व में भी फुटबॉल में नेशनल खेल चुकी है सभी फुटबॉल बालिकाएं कंपोजिट विद्यालय सोनाडीह के प्रांगण में शारीरिक शिक्षा अनुदेशक राम प्रकाश यादव के देख-रेख में प्रशिक्षण लेती हैं।

सभी खिलाड़ियों ने आजमगढ़ मंडल का नाम ऊंचा करते हुए पूर्व में तीन बार उत्तर प्रदेश चैंपियन भी रहीं हैं। गांव में समुचित व्यवस्था न होने व सभी खिलाड़ियों के गरीब घर के होने की वजह से तमाम कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है इन सभी के चयन से चारों तरफ हर्ष व्याप्त है सभी खिलाड़ियों के माता-पिता को जिला ओलंपिक एसोसिएशन बलिया के अध्यक्ष अरूण कुमार सिंह एवं सचिव धीरेन्द्र कुमार शुक्ला सहित विभिन्न खेल संगठनों के पदाधिकारीगण, अरविन्द कुमार सिंह सचिव जिला फुटबाल संघ बलिया, जवाहर लाल यादव क्रीड़ा अधिकारी बलिया, अरुण कुमार, मुकेश सबरवाल क्रीड़ा अधिकारी मऊ, मास्टर सिराज सचिव जिला फुटबाल एसोसिएशन आजमगढ़ आदि ने बहुत-बहुत बधाई सहित इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Jamuna college
Gyan kunj
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *