Ads

1 / 3
Caption Text
2 / 3
Caption Two
3 / 3
Caption Three
3 / 3
Caption Three

Ballia : अलविदा 2021: किसी ने सपा तो किसी ने छोड़ी भाजपा

रोशन जायसवाल
बलिया।
अलविदा 2021: आगामी विधानसभा व विधान परिषद चुनाव के लिए किसी ने सपा तो किसी ने भाजपा को छोड़ा। यही नहीं किसी ने कांग्रेस तो किसी ने बसपा को छोड़ अपने नये व पुराने दलों में आकर रिश्तों को मजबूत किया। राजनैतिक गलियारों में चर्चाओं का विषय यह बना रहा कि राजनैतिक लाभ के लिए हर कोई एक दल को छोड़ दूसरे दल में आकर राजनीति की नई शुरूआत कर रहा है।
नवम्बर माह में विधान परिषद सदस्य रविशंकर सिंह पप्पू ने अपने पुराने दल समाजवादी पार्टी को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी को अपनाया। वहीं भाजपा के पूर्व विधायक रामइकबाल सिंह दिसम्बर माह में भाजपा को छोड़ सपा के साथ हो गये। कांग्रेस से निकलकर शैलेन्द्र सिंह पप्पू भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गयें। वहीं बसपा को छोड़ भाजपा में छट्ठू राम ने बेल्थरारोड विधानसभा क्षेत्र से फिर एकबार राजनीतिक सुर्खियों में आयें। नगर पालिका परिषद बलिया में निर्दल चुनाव लड़कर चेयरमैन बने अजय कुमार समाजसेवी ने भी भाजपा में शामिल होकर राजनीति में नई शुरूआत की है। इसके अलावा बांसडीह विधानसभा क्षेत्र से राजनीति कर रहे पुनीत पाठक ने सुभासपा को छोड़ पुनः कांग्रेस के दामन को थामा है। बहुजन समाज पार्टी से निकलकर अनिल राय समाजवादी पार्टी से राजनीति कर रहे है। बैंक सर्विस से अवकाश लेकर कामेश्वर सिंह सपा से राजनीति कर रहे है।
इनसेट:-
पहले पुत्र को बाद में अपने आये नेता जी…….
बलिया
। अपने पुराने पार्टी में शामिल होने के पहले अपने पुत्र आनन्द चौधरी को सपा में शामिल कराया। उसके बाद स्वयं पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी समाजवादी पार्टी में आये। इसको लेकर राजनैतिक गलियारों में चर्चा का विषय यह बना रहा कि पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी ने अपने पुत्र आनन्द चौधरी को बसपा से जिला पंचायत सदस्य बनाया उसके बाद मौका देखते ही समाजवादी पार्टी से जिला पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी बनाकर जिले का प्रथम नागरिक बनाया। वहीं पूर्व मंत्री नारद राय भी बसपा छोड़ अपने पुराने पार्टी सपा में आ गये।

Jamuna college
Gyan kunj
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *