
बलिया। जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में गोरखपुर जोन की जोनल यूथ बास्केटबॉल चौंपियनशिप के बालक व बालिका वर्ग के खिताब पर गोरखपुर ने कब्जा जमाया। वहीं मेजबान टीम दोनों वर्गों में उपविजेता रही। वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेली गई चौंपियनशिप का उद्घाटन उप क्रीड़ा अधिकारी अजय प्रताप साहू ने किया। वहीं फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह रहे। उत्तर प्रदेश बास्केटबॉल एसोसिएशन द्वारा 9 से 12 मई को बुलंदशहर में आयोजित यूथ स्टेट बास्केटबॉल चौंपियनशिप के लिए मेजबान बलिया की बालक व बालिका टीम ने टिकट कटाया। जोनल चौंपियनशिप के बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबले में गोरखपुर ने मेजबान बलिया को 44-24 से मात दी। वहीं बालक वर्ग के खिताबी मुकाबले में गोरखपुर ने बलिया को 63-44 से मात दी। इसके पूर्व उद्घाटन मुकाबले में मेजबान बलिया ने गोरखपुर हॉस्टल को 45-38 से मात दी अन्य मुकाबलों में गोरखपुर ने आजमगढ़ को 57-38 से पराजित कर फाइनल का टिकट कटाया। निर्णायक की भूमिका नूरुद्दीन अहमद, आदित्य कुमार, धनंजय सिंह व मनीष श्रीवास्तव ने निभाई। इस दौरान चंदन सिंह राठौर, निसिद्ध श्रीवास्तव, राकेश सिंह, राहुल चौहान एवं अविनाश पांडे आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह एवं स्वागत तथा धन्यवाद ज्ञापन सचिव धनंजय सिंह ने किया।

